Beawar News: ब्यावर में नार्को कोर्डिनेशन समिति की बैठक आयोजित, जिला कलेक्टर बोले- नशे की शत-प्रतिशत प्रभावी रोकथाम के लिए...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2488674

Beawar News: ब्यावर में नार्को कोर्डिनेशन समिति की बैठक आयोजित, जिला कलेक्टर बोले- नशे की शत-प्रतिशत प्रभावी रोकथाम के लिए...

Beawar Big News: ब्यावर जिला में कलेक्टर डॉ महेंद्र खडगावत ने कहा कि जिले में नशे की प्रभावी रोकथाम के लिए सभी संबंधित अधिकारी सख्ती बरतें. जिले में शत-प्रतिशत नशे के सेवन पर रोकथाम व ट्रांसपोर्टेशन को रोकना सुनिश्चित करें. जिला कलेक्टर ने कहा कि आगामी युवा पीढ़ी को बचाने व भविष्य सुधारने के लिए नशे में लिप्त लोगों पर प्रभावी कार्रवाई करें. 

Beawar News

Beawar Big News: राजस्थान के ब्यावर जिला में कलेक्टर डॉ महेंद्र खडगावत ने कहा कि जिले में नशे की प्रभावी रोकथाम के लिए सभी संबंधित अधिकारी सख्ती बरतें. जिले में शत-प्रतिशत नशे के सेवन पर रोकथाम व ट्रांसपोर्टेशन को रोकना सुनिश्चित करें. जिला कलेक्टर शुक्रवार को नारको कोर्डिनेशन की जिला स्तरीय समिति की बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे.

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: ब्यावर में खाद्य सामग्री की कंज्यूमर केयर टीम ने की जांच

जिला कलेक्टर ने कहा कि आगामी युवा पीढ़ी को बचाने व भविष्य सुधारने के लिए नशे में लिप्त लोगों पर प्रभावी कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि विद्यालयों कॉलेज के बाहर पुलिस विभाग व अन्य संबंधित अधिकारी बारीकी से निगरानी रखें एवं नशे के बारे में सूचना मिलते ही तत्काल रूप से सूचित करें. उन्होंने कहा कि नशे के दुष्परिणाम के बारे में युवा पीढ़ी व आमजन को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान व अन्य कार्यक्रमों का नियमित अंतराल में आयोजन करें. 

 

उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को नशीली दवाओं के प्रभावी रोकथाम के निर्देश दिए. जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने कहा कि नशीले पदार्थों की तस्करी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने पर जानकारी का आदान-प्रदान करें जिससे की कार्रवाई की जा सके. उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को अफीम या गांजे की वैध व अवैध खेती के बारे में निगरानी रखने को निर्देशित किया. 

 

साथ ही अन्य अधिकारियों को कहा कि नशे के बारे में किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया जाए. जिससे कि जिले में नशे पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया जा सके. बैठक में कार्यवाहक एडीएम गौरव बुढ़ानिया, एडिशनल एसपी भूपेंद्र शर्मा, जिले के समस्त उपखंड अधिकारी सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे.

 

Trending news