अंधकार से उजाले की ओर ले जाएंगे जगद्गुरु के ये विचार! जानें

Abhinaw Tripathi
Nov 27, 2024

Thoughts of Jagadguru Shri Rambhadracharya

हिंदू समाज में जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी का नाम बड़े ही आदर सम्मान के साथ लिया जाता है. जहां पर इनकी कथा होती है लाखों की संख्या में भक्त आते हैं, आइए हम जानते हैं इनके विचारों के बारे में.

सोने की आदत

6 महीने तक जल्दी सोने की आदत डालें और सूर्योदय से पहले उठने का प्रयास करें, यकीन मानिए, आपकी ज़िंदगी बदल जाएगी.

गलत

चाहे किसी ने आपके साथ 100 बार गलत किया हो, लेकिन यदि वह एक बार आपकी सहायता के लिए आए तो उसकी दयालुता को कभी मत भूलना.

नुकसान

जिस तरह आपका विरोधी आपको नुकसान पहुँचा सकता है, उसी तरह आपके नकारात्मक विचार भी आपको नुकसान पहुँचा सकते हैं.

धर्म

प्रभु श्री राम का नाम कभी मत भूलना, और अपने धर्म की जड़ें कभी मत काटना.

मोक्ष

भगवान श्री राम के पवित्र नाम का पूर्ण श्रद्धा के साथ जप करने मात्र से ही मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है.

मानवता

मानवता मेरा मंदिर है और मैं उसका पुजारी हूं, विकलांग मेरे सर्वोच्च भगवान हैं और मैं उनकी कृपा का आकांक्षी हूं.

दूसरों की मदद

हमेशा दूसरों की मदद करने का प्रयास करें क्योंकि इससे आपको कई गुना लाभ मिलेगा, हमेशा दूसरों के साथ सहानुभूति दिखाएं और बदले में लोग आपको याद रखेंगे.

भरोसा

किसी पर बहुत भरोसा नहीं करना चाहिए. इस देश को हिंदू राष्ट्र होने ही पड़ेगा

VIEW ALL

Read Next Story