बेहद रहस्यमयी है छत्तीसगढ़ की दतराम गुफा, नीचे है प्राकृतिक बावड़ी

Ranjana Kahar
Feb 19, 2025

कबीरधाम

छत्तीसगढ़ में सैकड़ों स्थान हैं लेकिन कबीरधाम जिला इनमें खास स्थान रखता है.

दतराम गुफा

कबीरधाम में कई रहस्यमयी जगहें हैं. इन्हीं पर्यटन स्थलों में से एक है दतराम गुफा.

देवसरा गांव

पंडरिया में देवसरा नाम का एक खूबसूरत गांव है, जहां कई गुफाएं हैं.

अन्य गुफाओं से अलग

इन्हीं में से एक है दतराम गुफा. दतराम गुफा अन्य गुफाओं से बिल्कुल अलग है.

नीचे

सभी गुफाओं में थोड़ा नीचे जाने के बाद समतल जमीन मिलती है लेकिन यहां आपको बस नीचे ही जाना है.

प्राकृतिक बावली

इसके नीचे जाने पर एक प्राकृतिक बावली बन गया है जो पूरे वर्ष पानी से भरा रहता है.

सुरंग

नीचे उतरते समय चारों ओर दर्जनों सुरंगनुमा गुफाएं हैं जो इसे भूलभुलैया जैसा अनुभव कराती हैं.

खूबसूरत गुफा

पुरातत्व विशेषज्ञों ने बताया कि यह सबसे खूबसूरत गुफा है. इसकी तुलना किसी अन्य गुफा से नहीं की जा सकती.

कई संरचनाएं

इस गुफा में असंख्य स्टैलेक्टाइट्स और स्टैलेग्माइट्स ने विभिन्न आकृतियों की संरचनाएं बनी हुई हैं.

VIEW ALL

Read Next Story