छत्तीसगढ़ के गांव में घूमती है उल्टी घड़ी, दूल्हा-दुल्हन भी लेते हैं उल्टे फेरे

Zee News Desk
Jan 18, 2025

यूनीक डिजाइन वाली घड़ी

घर में तो आपने बहुत सी घड़ियों को देखा होगा और कई यूनीक डिजाइन वाली घड़ियों को भी देखी होगा.

फिजिक्स लॉ

फिजिक्स में भी हमें क्लॉक वाइज और एंटीक्लॉकवाइज डायरेक्शन के बारे में बताया गया है यानी की घड़ी हमेशा क्लॉक वाइज डायरेक्शन में ही घूमती है.

अजीब गांव

छत्तीसगढ़ का एक गांव इस बात को सिद्ध नहीं करता है. मतलब यहां एक ऐसा गांव है जहां घड़ी तो क्या दूल्हा दुल्हन भी उल्टे फेरे लेते हैं.

गोंडवाना घड़ी

हम जिस घड़ी की बात कर रहें उसका नाम गोंडवाना घड़ी है. इस घड़ी में रात के 12 बजे के बाद एक नहीं 11 बजते हैं.

मानिकपुर गांव

यह गांव छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित है और इसका नाम मानिकपुर गांव है. गांव वालों का मानना है कि पृथ्वी दाएं से बाएं की दिशा में घूमती है.

दाएं से बाएं दिशा का संबंध

गांव वालों का मानना है कि सिर्फ पृथ्वी ही नहीं चांद , सितारे और सूरज भी इसी दिशा में घूमते हैं.

गोंड समुदाय

गांव में रह रहे गोंड समुदाय इस उल्टे प्रथा को मानते हैं और अपने गौंड संस्कृति के हिसाब से अपनी जिंदगी जीते हैं.

उल्टे फेरे

गांव में सिर्फ घड़ियां ही उलटी नहीं घूमती, घड़ी के साथ-साथ यहां पर होने वाली शादियों में भी दूल्हा-दुल्हन उल्टे फेरे लेकर शादी करते हैं.

खुशियों का प्रवाह

गोंड समुदाय के लोगों का मानना होता है कि जिंदगी में खुशियों का प्रवाह बाएं से दाएं की ओर बढ़ता है इसलिए यह अपनी संस्कृति के हिसाब से हर चीज उल्टी दिशा में करना शुभ मानते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story