देवी-देवता नहीं यहां मंदिर में होती है कुत्ते की पूजा, जानिए मान्यता
Shubham Kumar Tiwari
Jan 20, 2025
Famous Temple of Chhattisgarh
अब तक आपने ऐसे मंदिरों के बारे में देखा या सुना होगा, जहां देवी-देवता के प्रतिमाओं की पूजा की जाती है. लेकिन छत्तीसगढ़ में एक ऐसा मंदिर है, जहां कुत्ते की पूजा की जाती है.
Chhattisgarh Unique Temple
इस मंदिर के निर्माण की कहानी भी बड़ी रोचक है और लोगों की इसमें गहरी आस्था है. आइए जानते हैं इस मंदिर की अजीबोगरीब मान्यता...
Kukurdev Mandir
छत्तीसगढ़ के इस मंदिर को कुकुरदेव मंदिर के नाम से जाना जाता है.
कहां है मंदिर
कुकुरदेव मंदिर छत्तीसगढ़ के रायपुर से करीब 132 किलोमीटर दूर दुर्ग जिले के खपरी गांव में स्थित है.
होती है कुत्ते की पूजा
इस मंदिर के गर्भगृह में कुत्ते की प्रतिमा स्थापित है, उसके ठीक बगल में एक शिवलिंग भी है.
नंदी की तरह होती है पूजा
लोग शिव जी के साथ-साथ कुत्ते (कुकुरदेव) की भी वैसे ही पूजा करते हैं. जैसे शिवमंदिरों में नंदी की पूजा होती है.
कुत्ते की प्रतिमा
मंदिर के गर्भगृह के अलावा यहां के प्रवेश द्वार पर भी दोनों ओर कुत्तों की प्रतिमा लगाई गई है.
जानिए मान्यता
इस मंदिर को लेकर ऐसी मान्यता है कि कुकुरदेव का दर्शन करने से न कुकुरखांसी होने का डर रहता है और न ही कुत्ते के काटने का खतरा रहता है.
कौन कराया निर्माण
इस ऐतिहासिक और पुरातत्वीय मंदिर का निर्माण फणी नागवंशीय शासकों द्वारा 14वीं-15वीं शताब्दी के बीच कराया गया था.