'द काइट रनर' के लेखक की बेटी ने अपने जेंडर को चेंज करा लिया है. इसकी जानकारी खुद मशहूर अफगान अमेरिकी मूल के लेखक ने ट्विटर पर दी है.. उन्होंने लिखा की मुझे अपनी बेटी पर गर्व है, ये एक दर्दनाक प्रक्रिया थी. मेरी बेटी साहसी और निडर है. हर कदम पर मैं अपनी बेटी के साथ हूं. खालिद का सोशल मीडिया पर काफी सपोर्ट किया जा रहा है. जहां एक तरफ ट्रांसजेंडर के साथ बेहतर व्यवहार नहीं होने के कई प्रमाण मिलते हैं. वहीं दूसरी तरफ खालिद द्वारा अपने बेटे के फैसले का सपोर्ट किए जाने पर यूजर्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.. बता दें कि खालिद हुसैनी मशहूर लेखक हैं. अफगानिस्तान में जन्मे खालिद कुछ समय ईरान और फ्रांस में रहे. फिर खालिद के परिवार ने अमेरिका में शरण लेने के लिए आवेदन किया था. खालिद की गिनती अंग्रेजी के बड़े लेखकों में की जाती है. खासकर अफगानिस्तान पर लिखी गई उनकी किताबों को दुनिया में काफी पसंद किया जाता है. खालिद की लिखी गई किताब द काइट रनर लगभग 101 हफ्ते तक द न्यूयॉर्क बेस्ट सेलर की लिस्ट में शामिल रही है.