Under 19 World Cup 2024: रविवार यानी 11 फरवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. सभी की निगाहें लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज सौम्य पांडे पर बनी हुई है.
रविवार यानी 11 फरवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से विलोमूर पार्क, बेनोनी में खेला जाएगा.
वहीं अंडर-19 वर्ल्ड कप के अभी तक के मुकाबलों में अपनी लाजवाब प्रदर्शन की बदौलत भारतीय प्लेयर सौम्य पांडे काफी सुर्खियों में बने हुए हैं.
आपको बता दें कि क्रिकेटर सौम्य पांडेय का जन्म सीधी जिले के भरतपुर गांव में हुआ है.
भारत की टीम में खेल रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप के लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज सौम्य पांडे कुल 6 पारियों में अब तक 17 विकेट हासिल कर चुके हैं. अब भारतीय टीम फाइनल में प्रवेश कर गई है.
सौम्य अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में अभी तक सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं.
वहीं दूसरी तरफ परिवार के माता-पिता, चाचा-चाची ने सौम्य को आशीर्वाद देते हुए कहा कि अभी तक का तुम्हारा प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा है. इस बार फिर से वर्ल्ड कप जीतकर आना और हमारा नाम रोशन करना.
वहीं सौम्य पांडे को लेकर उनकी बहन मान्य पांडे ने एक गीत गाया है. मान्य पांडे ने गाते हुए कहा कि एमपी का बेटा विंध्य का लाल वर्ल्ड कप में कर रहे हैं कमाल.
वहीं फैंस इस बात का दावा पेश कर रहे हैं कि सौम्य आने वाले दिनों में भारतीय टीम में रवींद्र जडेजा की कमी को पूरा कर सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़