MP News LIVE Update: PM नरेंद्र मोदी का कल एमपी दौरा, रीवा में कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1895121

MP News LIVE Update: PM नरेंद्र मोदी का कल एमपी दौरा, रीवा में कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका

MP News LIVE Update 1 October 2023: देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

MP News LIVE Update: PM नरेंद्र मोदी का कल एमपी दौरा, रीवा में कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका
LIVE Blog

MP News LIVE Update 1 October 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रहने के लिए यहां दे रहे हैं देश प्रदेश की हर ब्रेकिंग खबरों पर हमारी नजर बनी रहेगी. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com

01 October 2023
22:57 PM

CG News: कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में हुई कोर कमेटी की बैठक. सीएम भूपेश बघेल, कुमारी सैलजा, दीपक बैज और टीएस सिंहदेव सहित अन्य रहें मौजूद.

 

22:56 PM

MP News: दो पक्षों के बीच हुआ विवाद, एक पक्ष में दूसरे पक्ष पर कट्टे से किया फायर.

 

20:15 PM

PM Modi In chhattisgarh
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी जगदलपुर दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री केदार कश्यप ने जानकारी दी. केदार कश्यप ने बताया पीएम मंगलवार को पौने 11 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे. सबसे पहले पीएम यहां शासकीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद तकरीबन 11:30 बजे पीएम लालबाग मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे.

20:14 PM

Durg News
गणेश विसर्जन के दौरान हत्या करने वाले हत्यारों का पुलिस ने निकाला जुलूस
नौ आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों में छः नाबालिग भी शामिल
सभी ने मिलकर कल देर रात की थी राहुल साहू की हत्या
पैर में चाय गिरने को लेकर हुआ था विवाद,
चाकू से गोदकर की थी हत्या.

18:23 PM

Satna News
सतना शहर में पिछले तीन दिन से वन विभाग और मुकुंदपुर टाइगर सफारी की टीम तेदुए को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है और तेदुआ पकड़ से बाहर है.

18:22 PM

Sheopur kuno National Park
श्योपुर में 1 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए फिर खुला कुनो नेशनल पार्क
अहेरा और पीपलबाड़ी दो गेट से ही जा सकेंगे पर्यटक 
टिकटोली गेट फिलाल अभी रहेगा बंद
- कुनो में भालू तेंदुआ हिरण बारहसिंगा सहित और भी जानवरो की झलक जरूर मिल जाएंगी.

17:21 PM

Rajgarh News
- राजगढ़ पहुंची जन आक्रोश यात्रा
- छापीहेड़ा में जनसभा को जीतू पटवारी ने किया संबोधित
- बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर तंज कसते हुए जीतू पटवारी ने कहा
- आदिवासियों पर पेशाब करते है और आशिर्वाद लेने निकलते है.
- भाजपा डबल इंजन डबल इंजन सरकार की बात करती है. शिवराज का एक इंजन खराब हो गया इसलिए मोदी का दूसरा इंजन आया है...

17:21 PM

Rewa News
- रीवा में कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका
- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने बगावत की दी चेतावनी
- कहा नहीं मिला टिकट तो छोड़ेंगे पार्टी- डॉ. मुजीब खान

16:01 PM

Narendra modi gwalior
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल ग्वालियर में व्यापार मेला ग्राउंड में आम सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए पुलिस द्वारा आज फुल ड्रेस रिहर्सल की गई. जिसमें एडीजी सहित दर्जनों आईपीएस पुलिस अफसर मौजूद रहे और हेलीपैड से लेकर सभा स्थल तक सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा भी लिया. पीएम मोदी की सुरक्षा में तकरीबन 4000 पुलिसकर्मी लगाए गए हैं. इसके साथ ही प्रदेश भर से पुलिस के वरिष्ठ अफसर को ग्वालियर में तैनात किया गया है.

16:00 PM

Mandla News
जिले की तहसील नैनपुर को जिला बनाने धरना - प्रदर्शन लगातार जारी है. जिला बनाओ संघर्ष समिति द्वारा धरना - प्रदर्शन के 62वें दिन आज प्रदर्शनकारियों ने अर्धनग्न प्रदर्शन किया और नैनपुर को जिला बनाने की मांग की. प्रदर्शन कारियों का कहना है कि जब तक नैनपुर को जिला नहीं बनाया जाता, उनका आंदोलन जारी रहेगा. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि वे भाजपा को बेनकाब करेंगे. क्योंकि सी एम शिवराज ने उनसे नैनपुर को जिला बनाने का वादा करके मुकर गए है जिसका खामियाजा बीजेपी को आने वाले समय मे भुगतना पड़ेगा.

 

15:59 PM

Barwani kisan News
किसान की हत्या के बाद परिजनों ने मदन नामक शख्स को सह आरोपी बनाने की मांग लिए खण्डवा-बड़ौदा स्टेट हाइवे पर थाने के सामने शव रख चक्काजाम किया.  कहा जिलाबदर आरोपी खुले आम घूम रहा था, उसी के योजना के चलते किसान की  गई है.

 

15:57 PM

Gariyaband online thug
- गरियाबंद में एक बार फिर ऑनलाईन ठगी करने का मामला सामने आया है. 
- इस बार ठगों ने गरियाबंद पालिका सीएमओ आशीष तिवारी को ठगा.
- अज्ञात नम्बर से अफसर के मोबाइल पर फोन आया, उसने अपने आप को फूफा बताते हुए बुआ के दुर्घटना का बहना बनाया और फिर तब तक अलग वैलेट पर रकम डलवाते रहे. जब तक अफसर को शक न हुआ.

14:48 PM

Delhi News: 
गृह मंत्री अमित शाह  पहुंचे जेपी नड्डा के घर.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नाड्डा के आवास पर राजस्थान कोर ग्रुप की बैठक शुरू.
राजस्थान कोर ग्रुप के बाद छत्तीसगढ़ कोर की भी होगी बैठक.

 

14:01 PM

सक्ती ब्रेकिंग | Sakti News
- तीन अक्टूबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल डभरा में
- सर्व आदिवासी समाज सम्मेलन में होंगे शामिल
- सर्व आदिवासी समाज द्वारा मुख्यमंत्री का किया जाएगा अभिनंदन एवं सम्मान
- आदिवासी समाज के 12 जातियों द्वारा जाति प्रमाण पत्र सुधार पर मुख्यमंत्री का जताएंगे आभार
- मुख्यमंत्री सर्व आदिवासी के साथ करेंगे भोजन ग्रहण

13:43 PM

श्योपुर न्यूज | Sheopur News
विजयपुर में बेखौफ हुए चोर
एक महीने में दूसरी बार मार्केट दुकानों में चोरी
करीब 10 लाख का माल समेट कर फरार हो गए
घटना की जानकारी सुबह दुकान खोलने पर लगी
एसडीओपी ने जल्द ही चोरों को पकड़ने की बात कही

13:26 PM

खरगोन न्यूज | Khargon News
- जाम गेट के पास स्कूल की बस सड़क पर पलटी खाई
- दो बच्चो को आई गंभीर चोट
- बस में सवार अन्य बच्चे भी हुए घायल
- आदर्श एकेडमी इंदौर के बताए जा रहे हैं सभी बच्चे
- इंदौर से जाम गेट घूमने पहुंचे थे बच्चे
- मौके पर मंडलेश्वर एसडीएम, एसडीओपी सहित पुलिस बल मौजूद

13:01 PM

भोपाल न्यूज | Bhopal News
- भदभदा चौकी स्थित तालाब में कूदकर दो युवकों ने की आत्महत्या
- एक युवक की मौके पर मौत, दूसरे की आज सुबह मिला शव
- गोताखोरों ने एक युवक की लाश सुबह निकाली बाहर
- देर रात दोनों ने कूदकर की थीआत्महत्या
- फिलहाल आत्महत्या का कारण अज्ञात, जांच जारी

12:50 PM

दुर्ग ब्रेकिंग | Durg News
स्वाइन फ्लू के दो और मरीज मिले
डेंगू पीलिया डायरिया मलेरिया के भी कई मरीज
स्वाइन फ्लू से 1 की मौत होने के बाद दो और संदिग्ध

12:39 PM

Power Crisis In MP: मध्य प्रदेश में पटवारियों के बाद अब बिजली कर्मी मुखर हो गए हैं. अपने मांगे न माने जाने पर अब वो आंदोलन की राह पर हैं. ऐसे में अब प्रदेश में बिजली संकट आ सकता है. क्योंकि, 70000 हजार बिजली कर्मी हड़ताल पर जाने वाले हैं.

12:32 PM

दुर्ग ब्रेकिंग | Durg News
गणेश विसर्जन के दौरान युवकों के बीच हुआ विवाद
विवाद के बाद हुई चाकू बाजी
चार युवकों ने मिलकर किया एक युवक पर हमला
चाकू के हमलों से युवक की हुई मौत
खंगाले जा रहे हैं नदी के किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे
पुलगांव थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस की विवेचना जारी

12:12 PM

अब बिजली कर्मचारी करेंगे हड़ताल
- आंदोलन की राह पर प्रदेश के बिजली कर्मचारी
- सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
- प्रदेश की बिगड़ेगी बिजली व्यवस्था
- बिजली के तीन बड़े संगठन एक साथ
- बिजली कर्मियों की महापंचायत नहीं बुलाने से नाराज

11:58 AM

कोरबा न्यूज | Korba News
कटघोरा में अंबिकापुर नेशनल हाइवे-130 में तानाखार पेट्रोल पंप के पास सुबह- सुबह ही रफ्तार का कहर देखने को मिला. सुबह 4-5 के बीच एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बोलेरो को टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. इस दुर्घटना में बोलेरो सवार 2 लोग गाड़ी में ही फंस गए जिससे दोनो की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक ट्रेलर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया

11:44 AM

रीवा न्यूज | Rewa News
- सतना से रीवा आए व्यापारी के साथ 3 बदमाशों ने की लूट
- आंख में मिर्ची पाउडर डाल दी लूट की वारदात को अंजाम
- कल देर रात सिटी कोतवाली इलाकी की घटना
- जय स्तंभ चौक के पास हुई वारदात

11:26 AM

भोपाल: सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
बैरसिया के डूंगरिया गांव के डेम के पास एक खेत में हुई लैंडिंग
हेलीकॉप्टर में सेना के 6 जवानों के सवार होने की खबर
कुछ तकनीकी खराबी आने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग
ग्रामीणों के अनुसार हेलीकॉप्टर डैम के आसपास चक्कर लगा रहा था
ग्रामीणों से सवाल जवाब करने पर सेना के जवानों ने किया मना

11:23 AM

उमरिया न्यूज | Umaria News
- बांधवगढ में रविवार यानी आज से शुरू हुआ पर्यटन
- संयुक्त संचालक ने हरी झंडी दिखाकर पर्यटन जिप्सियों को किया रवाना
- पहले दिन ही हाउस फुल रहा बांधवगढ में पर्यटन

11:11 AM

सूरजपुर न्यूज | Surajpur News
- पति ने पत्नी को जिंदा जलाया
- बेटा ना होने से नाराज था पति
- पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया
- लगभग 80% जली महिला
- गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती
- पति और सास पर लगाए गंभीर आरोप
- रामानुजनगर इलाके की घटना
- कोतवाली थाने में मामला दर्ज

10:59 AM

निशा बांगरे को धमकी
- निशा बांगरे को जान से मारने की धमकी
- FIR करने आधी रात को पंहुची सारणी थाने
- पुलिस ने दो संदिग्ध पकड़े

10:50 AM

नए मतदाताओं पर सियासी फोकस
- 2023 के चुनावी जंग में जीत के लिए नए वोटर्स पर नजर
- बीजेपी ने विशेष सदस्यता अभियान के तहत 16 लाख नए मतदाता जोड़े
- मिस्ड कॉल आधारित विशेष सदस्यता अभियान में अभी तक 16 लाख 3 हजार 523 नए सदस्य
- 65 प्रतिशत नई महिला सदस्य भी बनाए
- कांग्रेस फर्स्ट टाइम वोटर्स को सधने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में चला रही विशेष अभियान

10:36 AM

शहडोल न्यूज | Shahdol News
दक्षिण वन मंडल के बुढार वन परिक्षेत्र अंतर्गत कोदवार जंगल में हाथियों का मूवमेंट अप्रिय घटना ना हो इसलिए मुनियादी कर कर बताया जा रहा है कि हाथियों का मूवमेंट इस क्षेत्र में हो रहा है. घर से निकलने से पहले आसपास देखकर निकले तथा अलर्ट रहे और जंगल में ना घूमें. इनकी संख्या अधिक भी हो सकती है इसीलिए ग्रामीणों को अलाउंस करा कर इन्हें सुरक्षित रखने की अपील की जा रही है.

10:28 AM

शहडोल न्यूज | Shahdol News
अकाशीय बिजली गिरने से देर रात दो लोगों की मौत
मृतकों की पहचान लखन सिंह और मुनेश सिंह
श्यामडीह खुर्द थाना सोहगपुर का मामला
मृतक खेत में कर रहे थे काम

10:10 AM

छत्तीसगढ़ में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा या छींटे पड़ने की संभावना, एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात की आशंका, राजधानी रायपुर में आकाश आंशिक मेघमय रहेगा, शाम/रात गरज चमक के साथ कुछ भागों में हो सकती है बारिश

09:57 AM

गणेश विसर्जन के दौरान हादसा
- गणेश प्रतिमा विसर्जन चल समारोह में हुआ बड़ा हादसा
- छिन्दवाड़ा की तारा कॉलोनी में ट्रैक्टर ट्राली में फैला करंट
- दो लोगों की करंट लगने से हुई मौत, एक की हालत गम्भीर
- पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा

09:45 AM

मध्य प्रदेश की खबरें (MP News)
-  कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में रजत समाज का प्रांतीय सम्मेलन, रजत समाज के सम्मेलन में शामिल होंगे पीसीसी चीफ कमलनाथ, सुबह 11:00 बजे सम्मेलन
- खुशी लाल मेडिकल आयुर्वेद महाविद्यालय के छात्रों की भूख हड़ताल जारी, सेमेस्टर एग्जाम समय पर करने और स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग, भूख हड़ताल का तीसरा दिन
- मध्य प्रदेश में एक बार मानसून सिस्टम हुआ एक्टिव, मौसम विभाग ने सात जिलों में जारी किया माध्यम से भारी बारिश का अलर्ट, दो दर्जन जिलों में गलत चमक के साथ होगी हल्की बारिश

09:23 AM

छत्तीसगढ़ की खबरें (CG News)
- सीएम भूपेश बघेल आज 12 बजे करेंगे दिशा समिति की बैठक, दोपहर करीब 01:20 में वृद्धजन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में इंडोर स्टेडियम में होंगे शामिल, शाम 4 बजे से राजीव भवन में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक
- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर आज दिल्ली में भाजपा के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, प्रत्याशियों के नामों पर होगी फाइनल चर्चा. बैठक में शामिल होने पहुंचे बीजेपी के कई दिग्गज नेता
- समाज कल्याण विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर आज दोपहर 12 बजे से सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे

09:11 AM

छत्तीसगढ़ कांग्रेस की बैठक
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आज, रायपुर स्थित कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में शाम 4 बजे से होगी बैठक, उम्मीदवारों के नामों पर होगी फाइनल चर्चा, बैठक के बाद अगले एक-दो दिन में प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

09:07 AM

दिल्ली में बीजेपी की बड़ी बैठक
आज दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय चुनाव प्रबंधन समिति की होगी बैठक, केंद्रीय मंत्रियों सहित मध्य प्रदेश के नरेंद्र सिंह तोमर प्रदेश, अध्यक्ष बीडी शर्मा सहित कई नेता रहेंगे मौजूद, चुनावी तैयारी को लेकर होगी बैठक

09:04 AM

कहां रहेंगे मुख्यमंत्री
सीएम शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल, सिहोर और अशोकनगर में रहेंगे
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर में ही रहने वाले हैं

Trending news