IND VS AUS: सूर्या के तूफान में उड़े कंगारू, लिया विश्वकप की हार का बदला
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1975472

IND VS AUS: सूर्या के तूफान में उड़े कंगारू, लिया विश्वकप की हार का बदला

IND VS AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज टी 20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 2 विकेट से जीत हासिल की. 

IND VS AUS: सूर्या के तूफान में उड़े कंगारू, लिया विश्वकप की हार का बदला

IND VS AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज टी 20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम मे भारत को 208  रनों का टारगेट दिया, ऑस्ट्रेलिया की तरफ जोश इंग्लिश ने शानदार शतक लगाया. जबकि स्टीव स्मिथ ने पचासा लगाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत काफी ज्यादा खराब रही 11 रनों के स्कोर पर पहला झटका गया, लेकिम इसके बाद सूर्या कुमार यादव और ईशान किशन ने  शानदार पारी खेलते हुए भारतीय टीम को जीत की तरफ पहुंचा दिया और मुकाबला 2 विकेट से अपने नाम कर लिया. 

जोश इंग्लिश का शतक 
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम का पहला विकेट 31 रनों के योग पर गिरा, लेकिन इसके बाद स्टीव स्मिथ और जोश इंग्लिश ने शानदार शतकीय साझेदारी की. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इंग्लिश ने 50 गेंदों पर शानदार 110 रनों की पारी खेली. जबकि स्टीवन स्मिथ ने 52 रन बनाए. भारत की तरफ से रवि विश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा को 1-1 विकेट हासिल हुआ. 

भारत की खराब शुरूआत 
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत काफी ज्यादा निराशा जनक रही 11 रनों के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा, टीम के सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ जीरो रन बनाकर रन आउट हो गए थे, जबकि यशस्वी जायसवाल 21 रन बनाकर आउट हुए इसके बाद कैप्टन सूर्य कुमार यादव औऱ ईशान किशन ने पारी को संभाला और दोनों ने शतकीय साझेदारी की. सूर्या ने ताबड़तोड़ 42 गेंदो पर 80 रन बनाए जबकि ईशान किशन ने 58 रनों की शानदार पारी खेली.  ऑस्टेलिया की तरफ तनवीर ने 2 विकेट हासिल किया. जबकि जेशन, शॅार्ट, एबॅाट को 1-1 विकेट मिला. 

लिया हार का बदला 
इस जीत के साथ भारतीय टीम ने विश्वकप के फाइनल मुकाबले में मिली हार का बदला लिया. ये जीत भारतीय फैंस को काफी हद तक खुश रखने का काम करेगी, युवा सितारों से सजी टीम का दूसरा मुकाबला 26 नवंबर को दूसरा मुकाबला तिरुवनन्तपुरम में खेला जाएगा. 

Trending news