MP Chhattisgarh Weather Update: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिल रहा है. यहां के कई जिलों में शीतलहर और ठंड का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल...
Trending Photos
MP Chhattisgarh Weather Update: मध्य प्रदेश में आ रही बर्फीली हवाओं के चलते तापमान गिरता ही जा रहा है. प्रदेस का न्यूनतम तापमान गिरकर 5.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. जिसके चलते ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. तापमान में गिरावट के साथ आज कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे विजिबिलिटी कम हो गई है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो-तीन दिनों में प्रदेश अधिकांश जिलों में तापमान तेजी से नीचे गिरेगा और कड़ाके की ठंड शुरू हो जाएगी. वहीं, अगर बात करें छत्तीसगढ़ के मौसम की तो यहां भी शीतलहर का कहर जारी है. आइए जानते हैं मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मौसम का हाल...
एमपी के मौसम का हाल (MP Weather News)
दरअसल, आज सुबह से ही मध्य प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे का असर देखने को मिल रहा है. घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम हो गई है. हालांकि, ये कोहरा दोपहर तक खत्म हो जाएगा. कई जिलों के तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग की मानें तो तापमान में गिरावट का क्रम ऐसे ही जारी रहने वाला है. जिसके चलते दिसंबर माह के पहले सप्ताह से कड़ाके की ठंड देखने को मिल सकती है. आने वाले 29 नवंबर को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है. इससे आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे के साथ शीतलहर की स्थिति देखने को मिल सकती है.
जानिए लेटेस्ट तापमान
अगर बात करें मध्य प्रदेश के पिछले 24 घंटे के तापमान की तो सबसे कम तापमान हिल स्टेशन पचमढ़ी में दर्ज किया गया है. यहां न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. यहां शिमला-मसूरी से भी ज्यादा सर्दी है. वहीं, मंडला में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. इसके अलावा भोपाल में 9.8, राजगढ़ में 9.6, नौगांव 9.3 और उमरिया में 9, जबलपुर में 10, और मलाजखंड में 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
छत्तीसगढ़ के मौसम का हाल (CG Weather)
मौसम विभाग के मुताबिक, अगर बात करें छत्तीसगढ़ के मौसम की तो यहां भी सर्दी ने दस्तक दे दी है. यहां उत्तरी छोर से आने वाली हवाएं ठंडक घोल रही हैं. जिससे आने वाले दिनों में सर्दी बढ़ने की संभावना है. फिलहाल प्रदेश के कई जिलों में ठंड बढ़ने के साथ कोहरा भी छाया हुआ है. वर्तमान में छत्तीसगढ़ का औसत तापमान 8 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच है. फिलहाल यहां के तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा. दिसंबर माह के पहले सप्ताह से यहां के तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिल सकता है. जिससे कड़ाके की सर्दी पड़नी शुरू हो सकती है.
ये भी पढ़ें- Gold Silver Price in MP: सोने की कीमत में मामूली उछाल, नहीं बढ़े चांदी के भाव; जानिए ताजा रेट