MP News: मध्य प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों पर बढ़ रहे अत्याचार के विरोध में यूपी की गुलाबी गैंग अब एमपी भी सक्रीय हो गई है. आज गुलाबी गैंग कमांडर भोपाल पहुंची और उन्होंने भोपाल में 5 साल की बच्ची की हत्या पर बड़ा बयान दिया.
Trending Photos
Madhya Pradesh News: उत्तर प्रदेश में महिलाओं और बाल अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ने वाली महिलाओं की गुलाबी गैंग अब मध्य प्रदेश में सक्रिय हो हो रही है. महिला और बाल अपराधों से आक्रोशित गुलाबी गैंग की राष्ट्रीय कमाण्डर सुमन सिंह चौहान भोपाल पहुंची हैं. भोपाल में जी न्यूज से बात चीत में उन्होंने कहा कि महिला अबला नहीं, शबला होती हैं. 2002 गुलाबी गैंग की शुरुआत यूपी के बांदा से हुई थी. दावा है कि गुलाबी गैंग के बाद ही यूपी सरकार ने महिला थाने बनाने का निर्णय लिया था.
भोपाल में 3 साल की मासूम से स्कूल में दुष्कर्म और 5 साल की मासूम की हत्या की सूचना पर राष्ट्रीय कमांडर सुमन सिंह चौहान का दिल भर आया. बोलीं कि यूपी की तरह एमपी के हर जिले में अब अपनी गुलाबी गैंग खड़ी करेंगी. राष्ट्रीय कमांडर सुमन सिंह चौहान पर फिल्म गुलाबी गैंग बन चुकी है. सुमन सिंह चौहान ने कहा कि बेटी के साथ बेटों पर भी महिलाएं लगाम लगाएं. उन्होंने कहा कि जहां पुलिस और प्रशासन नहीं सुनता, वहां गुलाबी गैंग महिलाओं और बाल अपराधों के पीड़ितों की आवाज बनती है. अपडेट जारी है...