Shivraj Cabinet Meeting: शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, इस फैसले से पड़ेगा आपकी जेब पर असर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1541772

Shivraj Cabinet Meeting: शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, इस फैसले से पड़ेगा आपकी जेब पर असर

Shivraj cabinet meeting : एमपी विधान सभा चुनाव 2023 (assembly elections mp) की तैयारियों में जुटी भाजपा पार्टी (MP BJP) के लिए आज का दिन काफी अहम है. आज एमपी में दो बड़ी बैठक (Two Big Meetings) होनी है. एक बैठक शिवराज कैबिनेट (Shivraj Cabinet) की होगी और दूसरी बैठक भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की होगी. विधानसभा चुनाव की दृष्टि से देंखे तो दोनों बैठक काफी महत्व पूर्ण है.

Shivraj Cabinet Meeting: शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, इस फैसले से पड़ेगा आपकी जेब पर असर

Shivraj Singh Cabinet Meeting Today: एमपी (MP News) के सीएम शिवराज सिंह आज कैबिनेट बैठक करेंगे. आपको बता दें कि इस बैठक के जरिए कई बड़े फैसले लिए जाएंगे. ऐसा भी कहा जा रहा है कि एक नया प्रस्ताव कैबिनेट में पास होगा. बिना हेलमेट (Fine On NO Helmet) वाहन चलाने वालों पर 300 रुपये का जुर्माना लगाने वाला प्रस्ताव भी आज ही पारित हो सकता है. इसके अलावा आजीविका मिशन से जुड़े स्वयं सहायता समूह को 2% अतिरिक्त ब्याज सरकार अनुदान के रूप में देगी इस पर भी फैसला हो सकता है. आपको बता कि ये बैठक सुबह 11:30 बजे होगी. साथ ही साथ आज भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की भी बैठक आज होगी.

भाजपा कार्यसमिति की बैठक
आज जहां एक तरफ शिवराज सरकार कैबिनेट बैठक करने जा रही है वहीं दूसरी तरफ आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजपा पार्टी आज एक बड़ी बैठक करने जा रही है. इस बैठक में  कई बड़े नेता शामिल होंगे . आपको बता दें कि इस बैठक के जरिए भाजपा 2023 विधानसभा का रोड मैप तैयार करेगी. इसके अलावा आपको बता दें कि ये बैठक प्रदेश कार्यालय पर आयोजित की जाएगी. 

ये नेता होंगे शामिल 
भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक में प्रदेश स्तर के कई बड़े नेता शामिल होंगे. इस बैठक में बूथ विस्तारक अभियान-2 को लेकर भी चर्चा होगी. इस बैठक में शामिल होने वाले सदस्यों को ई -रजिस्ट्रेशन भी करवाना होगा. आपको बता दें कि इस बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान के अलावा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, वीरेंद्र कुमार खटीक, ज्योतिराज सिंधिया, प्रह्लाद पटेल,फगन सिंह कुलस्ते प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव,क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा,प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सहित कई बड़े नेता इसमें शामिल होंगे.

2023 विधानसभा के हिसाब से अहम बैठक
अगर हम शिवराज कैबिनेट और भाजपा कार्यसमिति की बैठक की बात करें तो ये 2023 एमपी विधानसभा के लिहाज से एक अहम बैठक है. आपको बता दें कि इसके जरिए आगामी विधान सभा चुनाव के लिए पार्टी रणनीति बनाएगी. बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक को कैसे मजबूती प्रदान की जाएगी इस पर चर्चा होगी. इसके अलावा बता दें कि इस साल अक्टूबर नवंबर महीने में एमपी विधानसभा का चुनाव होना है.

Trending news