Madhya Pradesh News: रतलाम में दुकान पर नाम लिखने का मुद्दा गहरा गया है. भाजपा का कहना कि हमने बिचौलियों पर शिकंजे के लिए दुकान पर नाम लिखवाने का फैसला किया है. कोंग्रेस ने मुद्दे को यूपी से जोड़ दिया है. भाजपा पर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाया है.
Trending Photos
MP News: रतलाम में कालिका माता नवरात्रि मेले में इस बार दुकानदारों को अपना नाम दुकान के बाहर चस्पा करना होगा, जिसने भी मेले में दुकान ली है उसी का नाम दुकान के बाहर हो. इस फरमान को सुनकर सोशल मीडिया में बहस छिड़ गई है. कांग्रेस ने इसे धर्म की राजनीति से जोड़ दिया है और भाजपा पर आरोप लगाए हैं.
बता दें कि इस तरह का आदेश नगर निगम रतलाम के एमआईसी के राजस्व विभाग समिति सदस्यों ने लिया है. एमआईसी राजस्व प्रभारी व मेला दुकान आवंटन प्रभारी भाजपा पार्षद दिलीप गांधी ने बताया कि इस बार हमने तय कर लिया है कि मेले में जिसके नाम से दुकान आवंटित होगी उसी के नाम से दुकानदार दुकान के बाहर नाम लिखेगा और इसका कारण यह कि बाहर से लोग मेले में व्यापार के लिए आते हैं लेकिन बिचौलिये दुकान निगम से खरीदकर उन्हें बाहरी व्यपारियों को देकर मोटी रकम वसूली करते हैं ऐसे में इन शिकायतों को देखते हुए मेले के व्यापारियों को बिचौलियों दलालों की लूट खसोट से बचाने के लिए यह दुकान के बाहर नाम लिखने का फैसला लिया गया है.
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश से जोड़ा मुद्दा
इधर, कांग्रेस ने इस मामले को यूपी से जोड़ दिया है. बताया कि भाजपा इसी तरह से कार्य कर धर्म की राजनीति करती है. लोगों का ध्यान बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों से हटाने के लिए भाजपा इस तरह से काम करती है. कांग्रेस नेता प्रदेश महासचिव प्रभु राठौर का आरोप है यदि बिचौलिये दुकान खरीदते हैं तो नगर निगम के अधिकारी क्या आंखे मुंदे बैठे हैं. बिचौलियों का तो बस बहाना है. भाजपा को धर्म की राजनीति का बहाना चाहिए.
3 अक्टूबर से शुरू होगा मेला
फिलहाल नवरात्र मेले में अभी समय है, लेकिन तैयारियां शुरू हो चुकी है. व्यापारी बाहर से आने लगे हैं. देखना होगा कि दुकान पर नाम का मुद्दा, सिर्फ राजनीति में गरमाएगा या फिर समय आते ही इसका असर मेले पर भी दिखाई देगा. नवरात्रि 3 अक्टूबर से शुरू हो रही हैं. कालिका मंदिर के दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. इस मामले में धार्मिक संगठन भी आगे आ सकते हैं.
रतलाम से चंद्रशेखर सोलंकी की रिपोर्ट
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!