MP News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने चार दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर बड़ा बयान दिया है.
Trending Photos
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) और छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ अपने चार दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे हैं. इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया है, जिसमें कांग्रेस नेता ने बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर अपना रुख साफ किया है.
क्या बोले पूर्व सीएम कमलनाथ?
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि ये अफवाहें हैं, इस पर ध्यान ना दिया जाए. ये सब अफवाहें चलती रहती हैं.वहीं उन्होंने पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले नेताओं पर कहा कि सभी स्वतंत्र हैं, कोई किसी से बंधा नहीं है.
पार्टी तय करेगी टिकट किसे दिया जाए- कमलनाथ
दिग्गजों के मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव लड़ने पर कमलनाथ ने कहा कि, यह पार्टी का निर्णय होगा कि वह किसको चुनाव में लड़ाना चाहती है. अभी यह तय नहीं हुआ.जीतने वाले प्रत्याशी को ही टिकट दिया जाएगा. वहीं आचार्य प्रमोद कृष्णन के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति स्वतंत्र है, कोई कहीं भी जा सकता है.किसी पार्टी से कोई बंधा हुआ नहीं है.
इस तरह शुरू हुआ अटकलों का दौर
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से प्रदेश के सीएम डॉक्टर मोहन यादव और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात के बाद चर्चा चल रही थी कि कमलनाथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: LS Election: BJP ने चुनाव से पहले किया बड़ा बदलाव, इन नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी
कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे कमलनाथ
गौरतलब है कि पूर्व सीएम कमलनाथ चार दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे हैं. इस दौरान कमलनाथ विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. साथ ही संगठन की बैठक कर पार्टी की समीक्षा करेंगे.
रिपोर्ट- सचिन गुप्ता