Omkareshwar Floating Solar Power Project: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छतरपुर में केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना का शिलान्यास किया. यह प्रदेश के लिए बहुत बड़ी परियोजना है, जिससे 10 जिलों को सीधा फायदा होगा. इसके साथ ही मोदी आज खंडवा के फ्लोटिंग सोलर पावर परियोजना का शुभारंभ किया.
Trending Photos
Madhya Pradesh News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छतरपुर से खंडवा जिले के ओंकारेश्वर सागर बांध के बैकवॉटर में बने 518 मेगावाट क्षमता की फ्लोटिंग सोलर पावर परियोजना का वर्चुअल उद्घाटन किया. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 100 जयंती पर मोदी छतरपुर खजुराहो से 12:30 बजे केन बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना का शिलान्यास भी किया. साथ ही ओंकारेश्वर फ्लेटिंग सौर परियोजना देश को समर्पित किया.
518 मेगावॉट क्षमता की यह परियोजना देश ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी पानी पर तैरती बिजली उत्पादन परियोजना है. अब तक चीन में सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट है, जिसकी क्षमता 320 मेगावाट है. इस परियोजना में ग्रीन एनर्जी के साथ बिजली का उत्पादन हो रहा है. परियोजना से कृषि एवं उद्योग हेतु उपयोगी भूमि की बचत होगी. साथ ही जल संरक्षण एवं हरित ऊर्जा उत्पादन से पृथ्वी के तापमान में वृद्धि को रोकने में सहयोग भी मिलेगा.
खास तकनीक का इस्तेमाल
खंडवा जिले के ओंकारेश्वर बांध जलाशय पर एनएचडीसी द्वारा बनाया गया फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट दुनिया का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर प्लांट है. इसमें हाइडल पावर प्लांट की खास तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे पानी से बिजली बनाई जा सकेगी. इसके अलावा जलाशय पर बिजली बनाने के लिए सोलर पावर प्लांट भी लगाए गए हैं. इस सौर परियोजना का उद्देश्य बिजली उपलब्ध कराना है. पानी की सतह पर रखे गए सभी सौर पैनलों एक साथ जोड़ा गया है. फ्लोटर्स को एक साथ इस तरह से जोड़ा गया है कि पानी के स्तर और पानी प्रेशर बढ़ोतरी या कमी होने पर पैनलों को कोई नुकसान न पहुंचे.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!