Vastu Tips: रोजगार में होगी छप्पर फाड़ धन की बौछार, अपनाएं पेड़ से जुड़े आसान उपाय
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1241031

Vastu Tips: रोजगार में होगी छप्पर फाड़ धन की बौछार, अपनाएं पेड़ से जुड़े आसान उपाय


Pipal Gular And Banyan Tree Astrology Tips: आज हम आपको गूलर, पीपल और बरगद के पेड़ से जुड़े कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं. जिसे अपनाने से आपके कार्यों में आ रही रुकावट समाप्त हो जाएगी और आपको हर कार्यों में सफलता मिलने लगेगी. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में.

Vastu Tips: रोजगार में होगी छप्पर फाड़ धन की बौछार, अपनाएं पेड़ से जुड़े आसान उपाय

Vastu Tips: हर किसी की इच्छा होती है कि वो अपनी लाइफ में इतान पैसा कमाए कि उसके जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं हो और उसका जीवन हमेशा सुखमय हो. इसके लिए हर इंसान अपने नौकरी या कारोबार में तरक्की के लिए दिन रात एक करके मेहनत करता है, लेकिन कभी-कभी कुछ लोगों को लाख मेहनत करने के बावजूद भी उसमें सफलता नहीं मिलती है. ज्योतिष की मानें तो ये सभी हमारे कुंडली में मौजूद ग्रहों के दुष्प्रभाव से होता है. ऐसे में आज हम आपको ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से पीपल, गुलर और बरगद के पेड़ों से जुड़े कुछ ऐसे आसान उपाय बता रहे हैं. जिसे करने से हमें हर कार्यों में सफलता मिलने लगेगी और हमारी किस्मत चमक जाएगी. आइए जानते हैं पेड़ों से जुड़े इन उपायों के बारे में.

सुख-समृद्धि में वृद्धि के लिए गुलर के पेड़ के उपाय
यदि आपको भौतिक सुख-सुविधाओं या धन से जुड़ी आर्थिक समस्याएं झेलनी पड़ रही है और आप लाखों रुपये कमाने के बाद सुख-सुविधाओं का आनंद नहीं ले रहे हैं तो आप शुक्रवार के दिन गुलर का पौधा लगाएं. और उसमें नियमित पानी डालें. मान्यता अनुसार जैसे-जैसे गुलर का पौधा बढ़ता है वैसे-वैसे आपके भौतिक-सुख सुविधाओं में वृद्धि होती है और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. साथ ही आप हर शुक्रवार के दिन गुलर की लकड़ियों से हवने करते हुए 'ॐ शं शुक्राय नमः' करें. ऐसा करने से आपके कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति मजबूत होती है. और आपके जीवन में कभी ऐश्वर्य की कमी नहीं आती है.

पीपल के पेड़ के चमत्कारी उपाय
यदि आप नौकरी या कारोबार जैसी समस्या से जूझ रहे हैं. आपके लाख मेहनत के बावजूद भी सफलता नहीं मिल रही है तो शनिवार के दिन सूर्यास्त के बाद अपने साथ आटें का दीपक, घी, लाल रंग की स्याही, लाल कपड़े और लाल कलावे लेकर पीपल के पेड़ के पास जाएं. इसके बाद आप पेड़ के नीचे बैठ कर हनुमान चालीसा का पाठ करें और पीपल के पेड़ में लगे पत्ते पर लाल स्याही से अपनी मनोकामना लिख कर उस डाली को 7 बार कलावा से बांध दें. ध्यान रहें पत्ते को धीला बांधना है और पत्ते को तोड़ना नहीं है. पीपल के डाली में कलावा बांधने के बाद अपने हाथ में भी सात बार कलावा बांध लें. अब आप पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर मंत्र-  'ऊँ हृी वट स्वाहा' का पांच माला जप करें. इसके बाद पेड़ के नीचे से चुटकी भर मिट्टी लाल कपड़े में रखकर अपने घर लेकर आएं. इसे अपनी घर की तिजोरी में रख दें. यह कार्य शनिवार के दिन शुरू करें और अगले सात दिन तक नियमति करते रहें. ऐसा करने से आपकी हर मनोकामना पूरी होगी और नौकरी या कारोबार संबंधी समस्या समाप्त हो जाएगी.

बरगद के पेड़ के चमत्कारी उपाय
यदि आप नौकरी या कारोबार को लेकर परेशान हैं और आपको किसी कार्य में सफलता नहीं मिल रही हैं या आपके बनते हुए कार्य भी बिगड़ जा रहे हैं तो शनिवार के दिन बरगद के पेड़ के पास जाएं. बरगद के पेड़ के नीचे हल्दी और केसर चढ़ाकर गाय के घी का दीपक जलाएं. अब आप अगले दिन सुबह यानी रविवार को स्नान करने के बाद सफेद सूत लेकर फिर उसी बरगद के पेड़ के पास जाएं और 11 बार सूत के धागे पीपल के पेड़ में परिक्रमा करते हुए बांध दें. इसके पश्चात बरगद के पेड़ के एक पत्ते पर अपनी मनोकामना लिख कर इसे बहते जल में प्रवाहित कर दें. साथ ही पेड़ के जड़ से थोड़ी सी मिट्टी अपने साथ घर लेकर आएं और इसे अपने तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से शीघ्र ही आपकी मनोकामना पूरी होगी और आपकी नौकरी या कारोबार में मन मुताबिक तरक्की होनी शुरू हो जाएगी.

ये भी पढ़ेंः Rashi Parivartan: जुलाई में शनि बदलेंगे चाल, इन 3 राशि वालों को रहना होगा सावधान

(disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और लोक आस्था पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

LIVE TV

Trending news