MP Elections 2023: MP PCC चीफ कमलनाथ ने शिवराज कैबिनेट विस्तार पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है. इस पोस्ट पर यूजर्स ने अलग-अलग तरह के रिएक्शन दिए. Chunavi Chatbox में पढ़ें कि यूजर्स के क्या रिएक्शन आए-
कमलनाथ ने शिवराज कैबिनेट विस्तार (shivraj cabinet expansion) को लेकर हमला बोला है. इस पर कई यूजर्स ने कांग्रेस के कार्यकाल को लेकर उनपर ही हमला बोल दिया.
पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया- जब कार्यकाल हो रहा है समाप्त और गिरने वाली है सरकार, तब मप्र में मंत्रिमंडल का हो रहा है विस्तार! विदाई के समय स्वागत गीत गाने वाली भाजपा सरकार अब विस्तार क्या पूरा मंत्रिमंडल भी बदल दे तो भी हार निश्चित है. ये मंत्रिमंडल नहीं, भ्रष्टाचार की मित्रमंडली का विस्तार है.
उनकी पोस्ट पर एक कमेंट आया- जब कार्यकाल पूरा हो रहा है तो फिर सरकार गिरने वाली कैसे है. कुछ समझ नहीं आया. लगता है अंकल सरकार गिरने के सदमे से बाहर नहीं निकल पाए हैं अभी तक.
एक यूजर ने लिखा- विंध्य और महाकौशल की जितनी उपेक्षा भाजपा की वर्तमान में हुई है उतनी कभी किसी सरकार में नहीं हुई. अबकी बार जनता भाजपा को इसका सबक सिखाने वाली है.
इस पोस्ट पर यूजर ने लिखा- अपनी पार्टी के नेता तो आप से संभल नहीं रहे कमलनाथ जी बातें आप ऐसे करे हो जैसे आपको पता नहीं जनता कितनी नाराज है आपके काम से!
एक और कमेंट आया- बहुत हुई जुमलों की सरकार. अबकी बार कमल नाथ जी की सरकार.
एक यूजर ने लिखा- कमलनाथ जी पहले आप खुद के घर में झांक के देखो यह सज्जन वर्मा दिग्विजय जी को क्या बोल रहा है. इनके बीच में क्या चल रहा है. यह खुद ही नहीं चाहते कि कांग्रेस आए.
एक कमेंट आया- कमलनाथ जी प्रदेश की जनता विदाई तो कांग्रेस का 2003 से कर रही है. हर 5 साल में विधिवत विदाई करती है और दुल्हन की तरह आप रोते हुए छिंदवाड़ा चले जाते हैं.
एक यूजर ने लिखा- हे प्रभु आदरणीय कमीशन नाथ जी. यह आप क्या लिख रहे हैं ऐसी बात लिखने का कोई मतलब नहीं जिनका असलियत और काल्पनिक घटनाओं से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है... कांग्रेस को 2003 से ही जनता ने सत्ता से बाहर कर रखा है और आगे भी आप 20 साल तक तो रहोगे तो यह ट्वीट करने से कुछ नहीं होगा...
ट्रेन्डिंग फोटोज़