Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2009092
photoDetails1mpcg

MP Politics: मध्य प्रदेश में नई सरकार बनते ही नेताओं के बदले 'बायो', जानें किसने क्या किया चेंज

MP Leaders Bio Changed: मध्य प्रदेश में 13 दिसंबर 2023 को नई सरकार का गठन हो गया है. डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके अलावा जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने डिप्टी CM पद की शपथ ली. इस शपथ ग्रहण समारोह के बाद कई नेता का सोशल मीडिया बायो बदल गया. जानिए किसने क्या चेंज किया- 

1/8

MP CM Bio Changed: 13 दिसंबर को मध्य प्रदेश में मोहन सरकार का गठन हुआ. यानी इस दिन डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली. इस शपथ ग्रहण के होते ही उन्होंने अपना सोशल मीडिया बायो चेंज कर लिया. उनके अलावा शिवराज सिंह चौहान,  डिप्टी CM जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला समेत कई बड़े नेताओं ने अपनी प्रोफाइल का बायो चेंज किया. फोटोस में देखिए किसने-किसने अपनी प्रोफाइल में बायो बदला और क्या लिखा- 

2/8

CM DR. Mohan Yadav: डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अपने सोशल मीडिया बायो में चीफ मिनिस्टर ऑफ मध्य प्रदेश लिखा यानी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री. विधानसभा चुनाव 2023 में उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट से जीते मोहन यादव इस बार तीसरी दफा विधायक बने हैं. 2013 में पहली बार विधायक बने थे. उन्होंने छात्र राजनीति से अपने करियर की शुरुआत की थी.

 

3/8

CMO Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के CM ऑफिस के X हैंडल में CM की फोटो चेंज हो गई. इस अकाउंट पर शिवराज सिंह चौहान की फोटो की जगह डॉ. मोहन यादव की फोटो चेंज हुई.

 

4/8

Rajendra Shukla: मध्य प्रदेश के डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला ने अपना सोशल मीडिया बायो बदलकर डिप्टी चीफ मिनिस्टर, मध्य प्रदेश सरकार कर लिया. राजेंद्र शुक्ला रीवा विधानसभा सीट से जीतकर विधायक बने हैं.

 

5/8

Jagdish Devda: मध्य प्रदेश के डिप्टी CM जगदीश देवड़ा ने अपना बायो बदलकर डिप्टी चीफ मिनिस्टर, मध्य प्रदेश और MLA फ्रॉम मल्हारगढ़ लिखा. जगदीश देवड़ा इस विधानसभा चुनाव में मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ विधानसभा सीट से विधायक बने हैं.

 

6/8

Shivraj Singh Chauhan: शिवराज सिंह चौहान ने भी अपना सोशल मीडिया बायो बदला है. अब उनके अकाउंट में मुख्यमंत्री की जगह पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister,Madhya Pradesh) हो गया है. 

 

7/8

Narendra Singh Tomar: नरेंद्र सिंह तोमर ने अपना बायो केंद्रीय मंत्री से बदलकर MLA, दिमनी (मुरैना) कर लिया. साथ ही Ex. Cabinet Minister, Govt. of India. 

 

8/8

Prahlad Singh Patel: प्रह्लाद पटेल ने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल के बायो में MLA- नरसिंहपुर लिख लिया है.