mp politics: एमपी में खाद की समस्या को लेकर अब सियासत तेज होती जा रही है, बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं में खाद की समस्या को लेकर राजनीति हो रही है. आज एक तरफ रतलाम के आलोट में कांग्रेस ने बंद का ऐलान किया, वहीं शिवराज सरकार के मंत्री ने कांग्रेस पर जमकर पलटवार किया.
Trending Photos
mp politics: चन्द्रशेखर सोलंकी/रतलाम। मध्य प्रदेश में खाद पर जमकर सियासत हो रही है. रतलाम जिले में खाद को लेकर जमकर सियासत गर्मायी हुई है. रतलाम के आलोट में आज कांग्रेस विधायक के नेतृत्व में बंद का ऐलान करते हुए गणेश मंदिर में ज्ञापन सौंपते हुए शिवराज सिंह और प्रशासन को सद्दबुद्धि के लिए की प्रार्थना की है. वहीं कांग्रेसियों के प्रदर्शन पर रतलाम पहुंचे शिवराज सरकार में कद्दावर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने भी कांग्रेस पर जमकर पलटवार किया.
कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं
वहीं रतलाम पहुंचे शिवराज सरकार के मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि ''कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वह लगातार प्रदेश में कानून व्यवस्था को बिगाड़ने में जुटी है, रतलाम के आलोट में कांग्रेस विधायक मनोज चांवला के द्वारा खाद गोदाम का शटर उठाकर किसानों से खाद लुटवाने के मामला सामने आया है. ये केवल व्यवस्था बिगाड़ना चाहते हैं.''
चुनाव में फिर सबक सिखाएंगे
भूपेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है, प्रदेश में पर्याप्त खाद है और लगातार हर जिले में किसानों तक खाद पहुंचाया भी जा रहा है. लेकिन कांग्रेस के नेता बेवजह खाद के मुद्दे पर हंगामा कर रहे हैं. खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खाद को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है, इसलिए जो कानून व्यवस्था बिगड़ेगा उस पर सख्त कार्रवाई होगी. कांग्रेस को इसी रतलाम में पिछले साल भी किसानों ने हराया था, जबकि आने वाले चुनाव में फिर सबक सिखाएंगे. वहीं रतलाम में विकास कार्य का मास्टर प्लान अब तक नहीं आने पर कहा कि जल्द ही रतलाम का मास्टर प्लान भी आने वाला है.''
आलोट में कांग्रेस ने किया बंद
दरअसल, आलोट में कांग्रेस ने पूरे विधानसभा क्षेत्र में बंद का ऐलान किया, बताया इस दौरान कांग्रेसी गणेश मंदिर पहुंचे और भगवान गणेश से प्रार्थना की और भगवान गणेश को ज्ञापन देकर कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज और प्रशासन को सद्दबुद्धि देने की प्रार्थना की. कांग्रेस नेता ने कहा कि बताया कि पूरे विधान सभा में आज बंद रखा गया है और प्रशासन को ज्ञापन नहीं देकर हमने भगवान गणेश को ज्ञापन दिया है, ताकि सरकार को बुद्धि आए क्योंकि की प्रशासन सीएम शिवराज के कहने पर काम कर रहा है. प्रशासन हमारी सुनने वाला नहीं इसलिए हमने भगवान गणेश को ज्ञापन देकर प्रार्थना की है.''
बता दें कि प्रदेश में खाद के मुद्दे पर जमकर घमासान मचा हुआ है, रतलाम के आलोट विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक मनोच चांवला पर खाद लूट का मामला भी दर्ज हुआ है. लेकिन कांग्रेसियों का कहना है कि यह झूठा प्रकरण बनाया गया है, विधायक मनोज चांवला किसानों की खाद समस्या को लेकर पहुंचे थे, लेकिन उन पर लूट का मामला दर्ज कर लिया. उसी के विरोध में कांग्रेस ने बंद का ऐलान किया था.
ये भी पढ़ेंः MP News: कमलनाथ दादागिरी की राजनीति करते हैं, जानिए क्यों लगा यह बड़ा आरोप