Hingot: तुर्रा और कलंगी के बीच हुआ घमासान, एक दूसरे पर बरसाए आग के गोले, 15 हो गए घायल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2497242

Hingot: तुर्रा और कलंगी के बीच हुआ घमासान, एक दूसरे पर बरसाए आग के गोले, 15 हो गए घायल

MP News: एमपी के इंदौर में हर बार की तरह इस बार भी हिंगोट युद्ध हुआ, युद्ध के दौरान फेंके गए हिंगोट की वजह से 15 लोग घायल हो गए हैं, जिनका तुरंत इलाज किया गया. 

 Hingot: तुर्रा और कलंगी के बीच हुआ घमासान, एक दूसरे पर बरसाए आग के गोले, 15 हो गए घायल

Indore Hingot War: मध्य प्रदेश के इंदौर के गौतमपुरा में दिवाली के बाद एक अनोखा युद्ध होता है, इस युद्ध को मनाने की परंपरा कई सालों से चली आ रही है. यहां पर अग्निबाण छोड़े जाते हैं, जिसमें कई लोग घायल भी हो जाते हैं. बता दें कि आज गौतमपुरा में हिंगोट युद्ध हुआ, इसमें 15 लोग घायल हो गए, हालांकि तुर्रा दल और कलंगी दल ने अपने शौर्य और साहस का प्रदर्शन किया, इन दोनों दलों की तरह से कई हिंगोट फेंकी गई, जिसे देखने के लिए भारी भीड़ जुटी हुई थी. इस दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती भी कई गई थी. 

जमकर हुआ घमासान 
इंदौर के गौतमपुरा में आज हिंगोट युद्ध हुआ, इस दौरान तुर्रा और कलंगी दल के बीच जमकर घमासान हुआ. दोनों दलों ने युद्ध के दौरान अपने- अपने शौर्य का परिचय दिया. मिली जानकारी के अनुसार युद्ध के दौरान  कलंगी दल की संख्या तुर्रा दल के मुताबिक काफी ज्यादा थी. लेकिन दोनों दलों ने इस परंपरा को निभाते हुए जमकर हिंगोट के बाण चलाए. 

इतने हुए घायल 
बीते साल भी देखा गया था कि इस युद्ध में कई लोग घायल हो गए थे, ये आलम इस साल भी देखने को मिला है. बता दें कि हिंगोट युद्ध में 15 लोग घायल हो गए हैं. हालांकि गनीमत ये रही कि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है, इन घायलों को तुरंत इलाज किया गया. युद्ध को देखते हुए ही पहले ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट मोड पर थी. 

युद्ध को लेकर प्रभारी अरुण सोलंकी ने ने बताया कि 280 पुलिस जवान तैनात किए गए थे, इसके अलावा 60 कोटवार, नगर सैनिक और नगर सुरक्षा समिति के सदस्य भी पूरे समय मौके पर मुस्तैद रहे, साथ ही साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम की तरफ से 5 एंबुलेंस मौके पर मौजूद थी. बता दें कि इस युद्ध को देखने के लिए दूर- दराज से लोग भी आते हैं. 

ये भी पढ़ें: IPL रिटेंशन में चमकी MP के इस खिलाड़ी की किस्मत, मिला छप्पर फाड़ कर पैसा

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news