Kamal Nath: आज BJP नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं कमलनाथ, समर्थक विधायकों का कांग्रेस से संपर्क टूटा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2115900

Kamal Nath: आज BJP नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं कमलनाथ, समर्थक विधायकों का कांग्रेस से संपर्क टूटा

Kamal Nath May Meet BJP Leaders: भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच आज कांग्रेस के सीनियर नेता कमलनाथ भाजपा के नेताओं से दिल्ली में मुलाकात कर सकते हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने दिल्ली में डेरा डाला है. इस बीच रविवार को वे भाजपा नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. 

Kamal Nath: आज BJP नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं कमलनाथ, समर्थक विधायकों का कांग्रेस से संपर्क टूटा

Will Kamal Nath join BJP? मध्य प्रदेश कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं. सूत्रों की मानें तो कमलनाथ और उनके बेटे छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने दिल्ली में डेरा डाला है. इस बीच रविवार को वे भाजपा नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं.  कमलनाथ के समर्थक विधायक और अन्य पदाधिकारी कांग्रेस के संपर्क से बाहर बताए जा रहे हैं.
 
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद से कमलनाथ और राहुल के बीच संबंधों में खटास आना शुरू हो गई थी. कमलनाथ विधानसभा चुनाव तक मध्य प्रदेश में कांग्रेस का प्रमुख चेहरा थे. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अगर कमलनाथ बीजेपी में कमलनाथ के शामिल होते हैं तो इससे मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा नुकसान हो सकता है.

कमलनाथ समर्थकों से कांग्रेस का संपर्क टूटा
मध्य प्रदेश में सियासी खेल शुरू हो गया है. शनिवार से ही कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच कई विधायकों से कांग्रेस का संपर्क टूट गया है. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार विधायकों से संपर्क करने में जुटे हैं. इन सब के बीच कांग्रेस में अलर्ट जारी किया गया है. सूत्रों की मानें तो दिल्ली कांग्रेस हाईकमान एमपी कांग्रेस के संकट को लेकर चिंतित है. कांग्रेस के विधायक और कमलनाथ समर्थ पदाधिकारी आज दिल्ली पहुंच सकते हैं.

सब भ्रमित बातें है कोई भी कहीं नहीं जा रहा: पटवारी
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की बीजेपी में जाने की अटकलों से उठे सियासी तूफान के बीच पीसीसी चीफ जीतु पटवारी देर रात मां की शरण में पहुंचे हैं. पीसीसी चीफ अचानक आगर मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित प्रसिद्ध मां बगलामुखी मन्दिर में पहुंचे और विधि विधान से सपत्नीक माता का पूजन अनुष्ठान किया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया. कमलनाथ के भाजपा में जाने के सवाल पर जीतु पटवारी बोले कि सब भ्रमित बातें है कोई भी कहीं नहीं जा रहा है.

Trending news