MP-Chhattisgarh News LIVE: एमपी में लाडली बहनों को राशि जारी करेंगे CM मोहन, आज से उज्जैन में शुरू होगी स्काई डाइविंग
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2506642

MP-Chhattisgarh News LIVE: एमपी में लाडली बहनों को राशि जारी करेंगे CM मोहन, आज से उज्जैन में शुरू होगी स्काई डाइविंग

MP News Live Updates: आज 9 नवंबर दिन शनिवार है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज लाडली बहना की किस्त जारी करेंगे. साथ ही आज से उज्जैन में स्काई डाइविंग की शुरुआत भी होगी. MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP-Chhattisgarh News LIVE: एमपी में लाडली बहनों को राशि जारी करेंगे CM मोहन, आज से उज्जैन में शुरू होगी स्काई डाइविंग
LIVE Blog

MP Today Latest News Update 9 November 2024 LIVE: आज 9 नवंबर दिन शनिवार है. आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव इंदौर से 1.29 करोड़ लाड़ली बहना योजना की बहनों को 1250 रुपए की नवंबर की किस्त जारी करेंगे. आज से उज्जैन में स्काई डाइविंग शुरू होगी. इसके अलावा छत्तीसगढ़ और एमपी में ठंड ने दस्तक दे दी है. दोनों राज्यों के ज्यादातर जिलों में रात के तापमान में गिरावट देखी गई है.मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

09 November 2024
14:07 PM

छात्र ने की सुसाइड की कोशिश

ग्वालियर में महाराजपुर इलाके में स्थित एक निजी स्कूल के 13 वर्षीय छात्र ने जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की. छात्र ने कॉपी में सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें उसने एक महिला और एक पुरुष शिक्षक पर प्रताड़ना करने का आरोप लगाया है बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है.

13:42 PM

कोरिया में मिला बाघ का शव

कोरिया जिले के गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान अंतर्गत के वन परिक्षेत्र रामगढ़ के ग्राम देवसील के खनखोपर नाले के किनारे एक बाघ का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची गई. फिलहाल  बाघ के मौत की वजह का खुलासा नहीं हुआ है.

13:40 PM

Durg News: युवक ने नदी में लगाई छलांग

दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां ग्राम पीपरछड़ी के शिवनाथ नदी ब्रिज के ऊपर से एक व्यक्ति ने कूदकर जान दे दी है. मृतक का नाम अमित कुमार बताया जा रहा है जो की भलाई की कुर्सी पार का रहने वाला है.

13:36 PM

Gwalior News: डेंगू के 21 नए मरीज मिले

ग्वालियर में डेंगू के 21 नए मरीज मिले हैं. एक सितंबर से अब तक डेंगू के  1321 मरीज मिले हैं. अब तक डेंगू पीड़ित 5 मरीजों की मौत हो चुकी है.

11:30 AM

Pendra News: पुलिस का स्कार्पियों वाहन दुर्घटनाग्रस्त
कोरबा जिले की पाली पुलिस का स्कार्पियों वाहन दुर्घटना ग्रस्त, 1 सब इंस्पेक्टर की मौत 1 घायल, उतर प्रदेश के कानपुर से वापसी के दौरान स्कार्पियों हुई हादसे का शिकार, गौरेला थाना क्षेत्र के मेढ़का के पास हुआ वाहन दुर्घटना का शिकार, घायल पुलिस कर्मी को प्राथमिक उपचार के बाद सिम्स किया गया रेफर.

10:09 AM

Gwalior News: ग्वालियर में हिट एंड रन का मामला 
ग्वालियर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. बाइक से घर जा रहा है युवक को तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया. इस एक्सीडेंट में युवक की मौके पर मौत हो गई. एक्सीडेंट की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. डंपर चालक युवक को 50 मीटर तक घसीट ले गया जिस कारण युवक का शव क्षतिग्रस्त हो गया. आक्रोशित लोगों ने घटना के बाद वहां पर जाम लगा दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. भीड़ देखकर डंपर चालक मौके से फरार हो गया.

09:55 AM

Sakti News: 60 वर्षीय महिला की अज्ञात व्यक्ति ने की हत्या
60 वर्षीय महिला की अज्ञात व्यक्ति ने की हत्या, चोरी के प्रयास मे हत्या की आशंका , घर में अकेली रहती थी महिला. मृतक महिला का नाम मंगलीबाई मित्तल, हसौद थाना क्षेत्र के धमनी की घटना, जांच में जुटी हसौद पुलिस.

09:14 AM

Bhopal News: हनीट्रैप मामले में बड़ा खुलासा
हनीट्रैप-युवक को ब्लैकमेल कर 15 लाख और जेवरात ऐंठने वाली सगी बहनों के मामलें में खुलासा. जांच में चौकानें वाला खुलासा-दोनो बहनों के मोबाइल से मिले कई आपत्तिजनक वीडियो. शहर के कई हाईप्रोफाइल, कारोबारियों के कांटेक्ट नंबर और फ़ोटो. पुलिस की जांच में आधा दर्जन से ज्यादा मोबाइल सिम कार्ड मिले. पढ़ाई करने भोपाल आई दोनो बहनों ने शौक पूरे करने किया हनीट्रैप.दोनो बहनों के साथ ब्लैकमेलिंग का बड़ा रैकेट कर रहा था काम आगे बड़े खुलासे की आशंका.

 
08:45 AM

Ratlam News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता
अलोट पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आपराधिक रेकॉर्ड दर्ज, 25 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार, रतलांम में बीते माह 17 अक्टूबर को ग्रामीणों पर फायरिंग, और 25 अक्टूबर को लूट की वारदात में है आरोपी, आलोट छेत्र में आतंक मचाने वाले कंजर गिरोह जा है सदस्य.

08:20 AM

MP News: मुरैना में जमीनी विवाद को लेकर बवाल
मुरैना गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठियां डंडे. आधी रात को एक पक्ष ने आकर दूसरे पक्ष पर किया हमला, इसके बाद दोनों पक्ष हुए आमने-सामने. दोनों पक्षो में पूरी रात चली लाठियां. दोनों पक्षों से करीब आदा दर्जन लोग हुए घायल, सुबह पहुंची पुलिस दलित और ओबीसी समुदाय में अंबेडकर पार्क को लेकर है. पुराना विवाद गांव में तनाब का माहौल सुबह मौके पर पहुंची पुलिस.

07:51 AM

Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का चुनावी दौरा आज
विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए झारखंड जाएंगे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय.सुबह 9:40 में रांची के लिए रवाना होंगे CM. झारखंड में दो बड़ी जनसभाओं को करेंगे संबोधित. सिमडेगा और मझगांव विधानसभा में भाजपा प्रत्याशियों के लिए करेंगे प्रचार.

06:53 AM

Bhopal News: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 12 नवम्बर को उज्जैन आयेंगे
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 12 नवम्बर को उज्जैन आयेंगे.उप राष्ट्रपति उज्जैन कालिदास समारोह में शामिल होंगे. भगवान श्रीमहाकाल मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे. उप राष्ट्रपति के उज्जैन आगमन को लेकर तैयारियों, कानून-व्यवस्था सहित सुरक्षा तैयारियां जारी.

06:52 AM

Indore News: मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव लाडली बहनों को देंगे बड़ी सौगात
​सीएम आज इंदौर दौरे पर जाएंगे इंदौर से सीएम प्रदेश भर की लाडली बहना योजना की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को 1250 रूपये की नवम्बर माह की किश्त जारी करेंगे. सिलेंडर रीफिल के लिये 26 लाख महिलाओ को अंतरित करेंगे 55 करोड़ रूपये. 55 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खातों में 333 करोड़ रूपये राशि का होगा अंतरण.

06:51 AM

MP News: उज्जैन में आज से शुरू होगी स्काई डाइविंग
​उज्जैन में स्काई डाइविंग फेस्टिवल का आज से मिलेगा रोमांचकारी अनुभव. प्रदेश में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने और पर्यटन गतिविधियों में विविधता लाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड स्काई डाइविंग फेस्टिवल का आयोजन आज से शुरू करेगा.

Trending news