MP-Chhattisgarh News LIVE: दिल्ली दौरे पर CM मोहन यादव, जर्जर भवन की दीवार गिरने से छात्रा की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2404781

MP-Chhattisgarh News LIVE: दिल्ली दौरे पर CM मोहन यादव, जर्जर भवन की दीवार गिरने से छात्रा की मौत

MP News Live Updates: आज 29 अगस्त दिन गुरुवार है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राज्य खेल अलंकरण समारोह में शामिल होंगे. इसके अलावा MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP-Chhattisgarh News LIVE: दिल्ली दौरे पर CM मोहन यादव, जर्जर भवन की दीवार गिरने से छात्रा की मौत
LIVE Blog

MP Today Latest News Update 29 August 2024 LIVE: आज 29 अगस्त दिन गुरुवार है. शुक्रवार 30 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास घेराव को लेकर युवा कांग्रेस आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में आज राज्य खेल अलंकरण समारोह है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल होंगे. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

 

29 August 2024
21:02 PM

MP News: भूख हड़ताल पर जीतू पटवारी
कटनी के रंगनाथ नगर पुलिस थाने में MP PCC चीफ जीतू पटवारी का धरना
दलित महिला ओर नाबालिग की बेरहमी से पिटाई पर पुलिसकर्मियों पर FIR की मांग
FIR न होने तक आमरण अनशन पर बैठे PCC चीफ जीतू पटवारी 

20:12 PM

Dindori News: जर्जर भवन की दीवार गिरने से छात्रा की मौत
डिंडौरी के कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 9 में गिरी जर्जर भवन की दीवार
मलबे के नीचे दबने से 12वीं की छात्रा की मौच
होमगार्ड और SDRF के जवानों ने किया रेसक्यू 
गंभीर हालत में छात्रा को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
छात्रा की मौत
जर्जर हो चुके भवन में किराए से रहकर पढ़ाई करती थी छात्रा

19:54 PM

Bhopal News: CM डॉ. मोहन यादव दिल्ली दौरे पर
दिल्ली दौरे के दौरान उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी से की मुलाकात

19:42 PM

Katni News: कटनी पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी
जीआरपी थाने में महिला व नाबालिक बच्चे के साथ हुई मारपीट पीड़ितों से कर रहे मुलाकात
साथ में मुकेश नायक व लखन घनघोरिया

19:12 PM

Bhopal News: होटल में चल रही पार्टी में दो पक्ष हुए आमने-सामने
भोपाल के बंसल वन में चल रही पार्टी में दो पक्ष हुए आमने सामने
पार्टी कर रहे दो युवकों को क्लब के बाउंसरों ने जमकर पीटा
एक स्कूल की फ्रेशर पार्टी में आए स्टूडेंट को जमकर पीटा गया
रोमियों लेन क्लब का मामला
पुलिस को सूचना दिए बगैर बाउंसर बेरहमी से स्टूडेंट को पीटते नजर आए
मारपीट का वीडियो आया सामने

18:56 PM

Gwalior News:  पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कांग्रेस की बैठक ली
ग्वालियर में  पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कांग्रेस नेताओं की बैठक ली
विजयपुर में होने वाले उपचुनाव को लेकर हुई मीटिंग
इस बैठक में कांग्रेस के विधायक, पूर्व विधायक और पदाधिकारी शामिल हुए
बैठक में सभी ने जयवर्धन के सामने विजयपुर में कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाने का संकल्प लिया

18:26 PM

Bhopal news: रेरा के अध्यक्ष पर पीई दर्ज करने के मामले में ईओडब्ल्यू पर उठाए सवाल
- रेरा के सचिव ने लिखा ईओडब्ल्यू डीजी को पत्र
- कार्रवाई को अवैधानिक बताया, ईओडब्ल्यू ने कल ही रेरा के अध्यक्ष पर दर्ज की थी PE
- रेरा के अध्यक्ष और किसी अन्य अधिकारी के खिलाफ धारा 90 के तहत जांच एजेंसी नहीं कर सकती मामला दर्ज
- कल ही ईओडब्ल्यू ने शिकायत के आधार पर रेरा के अध्यक्ष अजीत प्रकाश श्रीवास्तव के खिलाफ दर्ज की थी पीई

17:57 PM

Betul News: BJP युवा नेता और पुलिस आरक्षक के बीच हुआ विवाद
पुलिस आरक्षक और भारतीय जनता युवा मोर्चा नेता के बीच विवाद
सिवनी के कोतवाली थाने का मामला
पुलिस आरक्षक धनराज बरकड़े और भाजपा युवा मोर्चा नेता मयूर दुबे के बीच बहस
घटना 20 अगस्त की है

17:16 PM

Chhindwara News: 50 हजार की रिश्वत लेते SI गिरफ्तार
सब इंस्पेक्टर को लोकायुक्त ने 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा
छिंदवाड़ा के कोतवाली थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर द्वारा केस खत्म कराने के नाम पर 50,000 की रिश्वत लेते पकड़ा गया 
लोकायुक्त की टीम ने सब इंस्पेक्टर को चंदनगाव की एक दुकान में रंगे हाथों दबोचा 
सब इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव के पास से नकद जब्त कर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई

16:55 PM

Raipur News: CM साय पहुंचे शहीद वीर नारायण सिंह संग्रहालय का निरीक्षण करने
नवा रायपुर में बन रहे शहीद वीर नारायण सिंह संग्रहालय के निरीक्षण के लिए पहुंचे CM विष्णु देव साय
मुख्यमंत्री के साथ आदिमजाति कल्याण मंत्री रामविचार नेताम भी उपस्थित
शहीद वीर नारायण सिंह आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय का निर्माण नवा रायपुर में किया जा रहा है 
आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के पास 45 करोड़ की लागत से लगभग 10 एकड़ भूमि पर संग्रहालय का निर्माण किया जा रहा है

16:54 PM

बीजापुर:  शहीद ASI चमरूराम तेलम का पार्थिव देह
आज बीजापुर पुलिस में दी गई श्रद्धांजलि. 
बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी, कलेक्टर अनुराग पांडेय और एसपी जितेंद्र यादव ने दी श्रद्धांजलि
ASI चमरूराम तेलम को गृहग्राम मोरमेड़ के लिए किया गया रवाना

 

16:18 PM

Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की बड़ी घोषणा
ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाने वाले छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी को सरकार देगी 3 करोड़ राशि
ओलंपिक में रजत पदक विजेता को मिलेगा 2 करोड़ रुपये की राशि
ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता को 1 करोड़ रुपये देगी सरकार

15:57 PM

Rajgarh News: सारंगपुर एसडीएम ने सीएमओ से की बदतमीजी
सारंगपुर एसडीएम ने की सीएमओ से गाल- गलौज
सीएमओ का आरोप एसडीएम द्वारा नगर पालिका के कार्यों की फाइलो के लिए मांगे जा रहे 25 लाख रुपए
सीएमओ का आरोप- आदिवासी होने के कारण किया जा रहा परेशान
नारे बाजी के साथ सीएमओ सहित नगर पालिका कर्मचारी-एसडीएम के खिलाफ पहुंचे थाने
एसडीएम भी सीएमओ के खिलाफ पहुंचे थाने

 

13:45 PM

Narayanpur News: 3 नक्सलियों के शव बरामद
पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 3 नक्सलियों के शव पुलिस पार्टी ने किया बरामद , भारी मात्रा में हथियार और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद , अभियान अभी भी जारी. अभियान में एसटीएफ बीएसएफ डीआरजी सहित बस्तर फाइटर शामिल.एसपी प्रभात कुमार ने की पुष्टि.

13:15 PM

Chhatarpur News: डॉक्टर और मरीज के बीच विवाद 
छतरपुर के जिला अस्पताल के इमरजेंसी में मरीज और डॉक्टर के बीच जमकर हुआ विवाद. इस घटना वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल. मरीज MLC केस में छेड़छाड़ करने के लिए बना रहा था दबाव. डॉक्टर ने जमकर लगाई फटकार इमरजेंसी से भगाया. डॉक्टर ने शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई.

12:35 PM

Bhopal News: शिक्षक बनने के लिए B.Ed की जगह D.Ed होगा जरूरी
मध्यप्रदेश में प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए B.Ed की जगह D.Ed होगा जरूरी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार ने जारी किया आदेश. लोक शिक्षण संचालनालय के आदेश के बाद खतरे में पड़ी करीब 500 से ज्यादा प्राथमिक शिक्षकों की नौकरी. लोक शिक्षण संचालक ने जिला शिक्षा अधिकारी को दिया आदेश. 10 अगस्त 2023 के बाद B.Ed करने वाले नियुक्त प्राथमिक शिक्षकों की जानकारी भेजने के निर्देश. जिला शिक्षा अधिकारियों से एक सप्ताह में मांगी रिपोर्ट.

11:32 AM

 Narayanpur News: अबूझमाड़ इलाके में पुलिस नक्सली मुठभेड़
नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में पुलिस नक्सली मुठभेड़, सुबह से चल रही है नक्सलियों के साथ मुठभेड़ , 2 नक्सलीयो के मारे जाने की खबर,मुठभेड़ अभी भी जारी, सूत्रों के हवाले से खबर.

11:20 AM

Chhattisgarh News: कांकेर कलेक्ट्रेट परिसर के पास दौड़ता आया नजर भालू
कलेक्ट्रेट परिसर की दीवार अंबेडकर प्रतिमा के पासपर दौड़ता आया नजर भालू. देखने वाले लोगो ने बनाई वीडियो. एक तरफ शहर में भालू को लेकर दहशत में है तो कुछ युवा जान की परवाह किये बगैर भालू का वीडियो बना कर मजा लेते हुए. यह वीडियो सोशियल मीडिया में वायरल हुआ है कलेक्ट्रेट मार्ग पर रात में भालू देखा गया। कांकेर शहर में वन्यप्राणियो की घुसपैठ.

 
10:42 AM

MP News: जबलपुर में कच्चा मकान गिरने से पति-पत्नी की मौत
मझौली में कच्चा मकान गिरा पति-पत्नी की मौत. देर रात गिरा मकान. मझौली के वार्ड नंबर 12 की घटना अशोक दहिया और उसकी पत्नी विमला बाई की हुई मौत.मझौली पुलिस पहुंची मौके पर मामले की जांच में जुटी.

10:40 AM

MP News: प्राथमिक शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों को बड़ा झटका
प्राथमिक शिक्षक भर्ती में 11/08/2023 के बाद की नियुक्तियां निरस्त की जाएगी. सर्वोच्च न्यायालय ने दिनांक11/8/2023 पारित आदेश में एनसीटीई की अधिसूचना 28 जून 2018 को निरस्त किया है. इस निर्णय के आधार पर जिस भी अभ्यर्थी ने b.Ed डिग्री के आधार पर प्राथमिक शिक्षक की नियुक्ति पाई है उनकी नियुक्तियां निरस्त की जाएगी.

10:15 AM

Chhattisgarh News: कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज का विरोध
कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज का विरोध. विरोध में कांग्रेस नेता आज करेंगे पुतला दहन. सरकार और गृहमंत्री का करेंगे पुतला दहन. सभी जिलों में करेंगे पुतला दहन.

09:58 AM

Bijapur News:  ASI चरमरूराम तेलम की मौत
नक्सलियों का पीछा करते हुई दुर्घटना में ASI चरमरूराम तेलम की मौत. नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर गंगालूर से DRG टीम बेचापाल, मेटापाल इलाक़े के लिये कल रात हुई थी रवाना. अंधेरे में नक्सलियों का पीछा करने के दौरान खाई में जा गिरे ASI चमरूराम. जवान के छाती में आई थी गंभीर चोट जिसके बाद हुई मृत्यु.आज बीजापुर में गार्ड ऑफ ऑनर के बाद शव भेजा जाएगा गृहग्राम मोरमेड. यही वो ASI है जिसकी बाइक में बैठकर पालनार पहुंचे थे डिप्टी CM/ गृहमंत्री विजय शर्मा।

 
 
08:55 AM

Chhattisgarh News: कोरिया प्राथमिक शाला कोटकताल विद्यालय की गिर रही छत
कोरिया प्राथमिक शाला कोटकताल विद्यालय की गिर रही छत. भारी बारिश के बाद दीवाल में आया दरार. सोशल मीडिया में वीडियो हो रहा वायरल. पहली से पांचवी तक संचालित है कक्षाऐं. छत गिरते देख बच्चों को माध्यमिक शाला के अतिरिक्त कक्ष मे बैठाया गया.
मरम्मत के अभाव में कभी भी घट सकती है बड़ी घटना.

08:10 AM

Chhattisgarh Weather News: प्रदेश में आज से फिर बढ़ेगी बारिश की गतिविधियां
प्रदेश में आज से फिर बढ़ेगी बारिश की गतिविधियां. प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आज बारिश का अनुमान. बालोद, दुर्ग, बेमेतरा, गरियाबंद सहित कई अन्य जिलों में बारिश का येलो अलर्ट. राजधानी रायपुर में भी बीती रात से हो रही रुक-रुक कर हल्की बारिश. कल के लिए भी मौसम विभाग ने कई स्थानों पर भारी बारिश का जारी किया है अलर्ट.

07:54 AM

Bhopal News: युवा कांग्रेस करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
शुक्रवार 30 अगस्त 2024 को होने वाले मुख्यमंत्री आवास घेराव को लेकर युवा कांग्रेस आज करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस.युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह यादव गुरुवार 29 अगस्त 2024 को दोपहर 12:30 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय इंदिरा भवन, मीडिया अध्यक्ष कक्ष में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे.पत्रकार वार्ता में मीडिया विभाग अध्यक्ष मुकेश नायक की भी मौजूदगी रहेगी.

07:25 AM

Mandsaur News: डेंगू के अब तक 34 मामले सामने आए
मंदसौर डेंगू के अब तक 34 मामले सामने आए,सीतामऊ ब्लॉक के धंदेड़ा में पांच मामले मिले

06:51 AM

Raipur News: मंकी पॉक्स बीमारी के बचाव और रोकथाम के लिए जारी एडवाइजरी का कड़ाई से पालन के निर्देश
मंकी पॉक्स बीमारी के बचाव और रोकथाम के लिए जारी एडवाइजरी का कड़ाई से पालन के निर्देश. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अधिकारियों को शिविर लगाकर बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने का दिया निर्देश. मंकी पॉक्स को लेकर भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सर्वेलेंस, जांच और उपचार के लिए एडवाइजरी जारी किये गए हैं. जिसके अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में भी मंकी-पॉक्स प्रकरणों की सर्वेलेंस, त्वरित पहचान, जांच और उपचार के लिए दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं.

06:49 AM

Chhattisgarh News: राज्य खेल अलंकरण समारोह आज
राज्य खेल अलंकरण समारोह आज. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे शामिल.राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ियों को करेंगे पुरस्कृत. पुरस्कार वर्ष 2021-22 और 2022-23 के लिए 97 पुरस्कारग्राही खिलाड़ियों को दी जाएगी 76 लाख रुपये की पुरस्कार राशि. पदक विजेता 502 खिलाड़ियों के बैंक खाते में जाएंगे 60.33 लाख रूपए. खिलाड़ियों को कुल मिलेंगे 1 करोड़ 36 लाख 33 हजार रूपए. अलंकरण समारोह पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में दोपहर 12 बजे से होगा.

Trending news