Kamal Nath LIVE News: कमलनाथ के खेला में राहुल गांधी की एंट्री, इधर, समर्थक विधायकों ने दिल्ली में डेरा डाला
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2115832

Kamal Nath LIVE News: कमलनाथ के खेला में राहुल गांधी की एंट्री, इधर, समर्थक विधायकों ने दिल्ली में डेरा डाला

Kamal Nath Live Updates: मध्य प्रदेश के पूर्व CM कमलनाथ पर आज भी सबकी निगाहें टिकी रहेंगी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के BJP में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं. हालांकि, शनिवार से जारी कयासों पर रविवार तक मुहर नहीं लग पाई. प्रदेश के सियासी हलचल की सभी खबरों से अपडेट रहने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग...

Kamal Nath LIVE News: कमलनाथ के खेला में राहुल गांधी की एंट्री, इधर, समर्थक विधायकों ने दिल्ली में डेरा डाला
LIVE Blog

Kamal Nath News Live Update: मध्य प्रदेश की सियासत में हलचल मची हुई है. कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हैं. इन्हीं अटकलों के बीच कमलनाथ दिल्ली पहुंचे हैं. जानकारी के अनुसार, कई कांग्रेस विधायकों के फोन बंद हैं. रविवार को दिल्ली में कमलनाथ थे और कांग्रेस छोड़ने की अटकलें चलती रहीं. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि कमलनाथ सोमवार को बेटे नकुलनाथ के साथ भाजपा नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. इधर, मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ और छिंदवाड़ा सांसद बेटे नकुलनाथ के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की खबरों को खारिज कर दिया. उन्होंने दावा किया कि कमलनाथ जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के समय से ही पार्टी का हिस्सा हैं और वह कभी कांग्रेस नहीं छोड़ सकते. कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने तो उन्हें इंदिरा गांधी का तीसरा बेटा तक कह डाला. अटकलें लगाई जा रही थीं कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कमलनाथ अपने बेटे नकुल नाथ के साथ बीजेपी में शामिल होंगे.

कमलनाथ और नकुलनाथ शनिवार दोपहर दिल्ली पहुंचे. कमलनाथ के पाले जाने की अटकलें तब उठीं जब नकुलनाथ ने सोशल मीडिया पर अपने बायो से कांग्रेस हटा दिया. इस प्रकार, कमलनाथ के वफादार मध्य प्रदेश के कई विधायक भी रविवार को दिल्ली पहुंचे. इस स्थिति ने उन अटकलों को जन्म दिया कि पिता-पुत्र की जोड़ी सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल होने के लिए तैयार है.

19 February 2024
10:31 AM

Kamalnath Breaking News: आयोध्या जा सकते हैं कमलनाथ

कमलनाथ के करीबी सज्जन वर्मा ने कहा कि कमलनाथ ने अपने समर्थक नेताओं की बैठक बुलाई है. बैठक के बाद कमलनाथ मीडिया से बात करेंगे. इसके बाद वे अयोध्या जा सकते हैं.

10:25 AM

Kamalnath: क्या राजनीति से सन्यास लेंगे कमलनाथ?

कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच एक चर्चा हो रही है कि वे अब राजनीति से सन्यास ले सकते हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कमलनाथ भाजाप में शामिल होने के बजाय राजनीति से सन्यास का ऐलान कर सकते हैं. कमलनाथ की जगह उनके बेटे और छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ भाजपा में शामिल हो सकते हैं. 

09:25 AM

Rahul Gandhi: राहुल गांधी से बात के बाद बदले सुर

सूत्रों के मानें तो रविवार को राहुल गांधी समेत कांग्रेस के तमाम नेताओं ने कमलनाथ से नहीं जाने का आग्रह किया. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी से बात होने के बाद कमलनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की योजना टाल दी है.  

08:22 AM

Congress: समर्थकों से संपर्क कर रही कांग्रेस

कमलनाथ की अटकलों के बीच सूत्रों ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और उनकी टीम कांग्रेस विधायकों से फोन पर लगातार संपर्क कर रही है. कई समर्थकों को भोपाल बुलाया जा रहा है. टिमरनी से कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह ने कहा कि वे जीतू पटवारी के बुलावे पर वे भोपाल पहुंच रहे हैं.

07:41 AM

Kamalnath Update: दिग्गज नेता कमलनाथ के कांग्रेस छोड़ने कयास जारी...

- कमलनाथ समर्थक विधायक और नेताओं ने भी दिल्ली में डाला डेरा...
- कमलनाथ के कांग्रेस छोड़ने के कयास जारी...
- आज बीजेपी नेताओं से मुलाकात संभव...
- एमपी कांग्रेस के नाथ समर्थक विधायक और नेताओं का दिल्ली में डेरा...
- कांग्रेस हाईकमान नाथ को मनाने में जुटा...

00:01 AM

Kamal Nath News Live Update: मध्य प्रदेश की सियासत में हलचल मची हुई है. कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हैं. इन्हीं अटकलों के बीच रविवार को कमलनाथ दिल्ली पहुंचे हैं. अटकलें थीं की वो रविवार को बीजेपी ज्वाइन कर लेंगे. हालांकि, ऐसा हुआ नहीं. अब कहा जा रहा है कि कमलनाथ सोमवार को अपने बेटे नकुलनाथ के साथ शामिल हो सकते हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश की राजनीति का हर अपडेट हम आज भी देते रहेंगे. पढ़ते रहें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग...

20:14 PM

कमलनाथ मामले पर आया जीतू पटवारी का बयान
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें का किया खंडन

19:01 PM

कमलनाथ से मिले सज्जन सिंह का बयान
कमलनाथ से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा का कहना है, ''मेरी उनसे चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि अभी उनका फोकस इस बात पर है कि 29 लोकसभा सीटों पर समीकरण कैसे होंगे. उन्होंने पार्टी छोड़ने के बारे में ऐसा कुछ भी नहीं सोचा है.

 

16:44 PM

Why is only Kamal Nath: 2023 के एमपी चुनावों में कांग्रेस की हार के लिए केवल कमलनाथ को दोषी क्यों ठहराया गया?

मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने रविवार को कहा, "(2023 विधानसभा) चुनाव के बाद से कमल नाथ की उपेक्षा की गई है. किसी ने नहीं सोचा होगा कि भूपेश बघेल हार जाएंगे. हम छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में हार गए जहां हमने नहीं सोचा था कि हम हारेंगे. लेकिन इसके लिए केवल कमल नाथ को ही दोषी क्यों ठहराया जा रहा है.

14:23 PM

Kamalnath: कमलनाथ के भोपाल आवास से कांग्रेस के पोस्टर झंडे नदारत
  
- पूर्व सीएम कमलनाथ के भोपाल आवास से कांग्रेस के पोस्टर झंडे नदारत
- पूर्व सीएम कमलनाथ के भोपाल के आवास से कांग्रेस पोस्टर झंडे गायब...
- कमलनाथ के आवास पर बड़ी संख्या में पोस्टर होर्डिंग,झंडे कांग्रेस के लगे होते थे.

13:33 PM

Kamalnath: कमलनाथ के करीबी ने X की बायो से हटाया कांग्रेस

- कमलनाथ के करीबी और कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने X की बायो से बायो से कांग्रेस हटाया
- कांग्रेस में ये क्या हो रहा है...पूर्व गृह और कांग्रेस विधायक मंत्री बाला बच्चन ने BIO से कांग्रेस को विदा किया
- कमलनाथ के बेहद करीबी माने जाते हैं बाला बच्चन.
- कमलनाथ सरकार में गृह मंत्री रहे चुके हैं..फिलहाल विधायक हैं बड़े आदिवासी नेता माने जाते हैं बाला बच्चन...

12:26 PM

MP Congrees Crisis: सज कांग्रेस दफ्तर में लटका ताला

कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच कांग्रेस कार्यालय दफ्तर में सन्नाटा पसर गया है. सुबह 12 बजे तक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के ताले नहीं खुले.  कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने के सियासी सरगर्मी बीच पीसीसी दफ्तर में सन्नाटा पसर गया है. एमपी कांग्रेस कार्यालय में ताला जड़ा हुआ है. दफ्तर में एक भी कार्यकर्ता नहीं है. कांग्रेस कार्यालय पूरी तरह से गमगीन है. यह कयास लगाए जा रहे हैं कि आज शाम तक कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेताओं से मुलाकात कर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

11:24 AM

सज्जन सिंह वर्मा ने लिखा जय श्री राम 

सज्जन सिंह वर्मा ने सोशल मीडिया एक्स पर किया पोस्ट 'तेरे राम मेरे राम, तुझमें भी राम, मुझमे भी राम, जय श्री राम,'  सज्जन सिंह वर्मा कमलनाथ के सबसे करीबी माने जाते हैं, उन्होंने ही कल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से अपना वॉयो हटाया था. 

10:05 AM

Congrees Crisis in MP: ग्वालियर में कांग्रेसियों की अर्जेंट बैठक, जानें क्या बोले विधायक सतीश सिकरवार

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के दिल्ली पहुंचते ही ग्वालियर में कांग्रेसियों ने आनन फानन में बैठक बुलाई. इसमें जिलाध्यक्ष, महपौर और विधायक सहित कई पार्षद और कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए. ग्वालियर में महापौर कार्यालय पर आयोजित की गई बैठक लगभग 2 घंटे से अधिक तक चली. इस दौरान 25 से अधिक कांग्रेसी आपस में चर्चा करते हुए नजर आए. कमलनाथ और नकुलनाथ के भाजपा में जाने की खबरे को लेकर ग्वालियर की राजनीतिक जमीन भी गरमाने लगी है. हालांकि बैठक के बाद कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने भाजपा में शामिल होने की सभी बातों को निराधार बताया. वहीं कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की बात पर उन्होंने कहा कि उनकी परिस्थितियों से मैं अवगत नहीं हूं किन कारणों से वे शामिल हो रहे हैं तो यह उनकी इच्छा है. बाकी हम तो कांग्रेस के सिपाही हैं और सदैव कांग्रेस में ही रहेंगे.

10:04 AM

Kamalnath On Vidyasagar: कमलनाथ ने दी  आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज को श्रद्धांजलि

कमलनाथ ने X पर लिखा-  पूज्य संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के संल्लेखना पूर्वक समाधि लेने की खबर न सिर्फ जैन समाज के लिए बल्कि समूचे भारत और विश्व के लिए अपूरणीय क्षति है. ब्रह्मलीन आचार्य श्री विद्याधर जी महाराज ज्ञान, त्याग, तपस्या और तपोबल का सागर रहे हैं. भारत भूमि ऐसे अलौकिक संत के दर्शन, प्रेरणा, आशीष, स्पर्श और करूणा से धन्य हुई है. मैं आचार्य श्री विद्यासागर जी को भावपूर्ण प्रणाम करता हूँ. शत् शत् नमन करता हूँ. आचार्य श्री हमेशा हमारे हृदय में, हमारी चेतनाओं में, हमारी आस्थाओं में और हमारे जीवनपथ पर शाश्वत रहेंगे.

09:53 AM

BJP On Kamalnath:  पूरा देश भाजपामय हो रहा है: सतीश उपाध्याय

मध्य प्रदेश भाजपा के चुनाव सह प्रभारी सतीश उपाध्याय ने कमलनाथ के पार्टी ज्वाइन करने को लेकर कहा है कि पूरा देश भाजपामय हो रहा है जो राष्ट्रवाद में भरोसा करता है वह बीजेपी ज्वाइन करता है. हालांकि वे साथ में यह भी कह रहे हैं कि उन्हें नहीं पता की कमलनाथ आज या कल कब पार्टी नेताओं से मिल रहे हैं?

09:53 AM

Nakul Nath: नकुलनाथ ने X बायो से हटाया कांग्रेस

कांग्रेस के दिग्गज नेता कमल नाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच उनके सांसद बेटे नकुल नाथ ने शनिवार को सोशल मीडिया पर अपने बायो से कांग्रेस हटा दिया है.   नकुल के इस कदम ने पिछले कुछ दिनों से चल रही अफवाहों को और हवा दे दी है कि वह अपने पिता के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं. X पर नकुल कमल नाथ ने अपनी बायो में खुद को सिर्फ छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश) का सांसद बताया. 

09:35 AM

Kamal Nath May Meet PM Modi: लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली में बीजेपी का राष्ट्रीय अधिवेशन चल रहा है. दो दिवसीय अधिवेश का रविवार को आखिरी दिन है. कयास लगाए जा रहे हैं कि कमलनाथ अधिवेशन के बाद पीएम मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं. 

09:35 AM

Kamal Nath LIVE News: क्या बोले कांग्रेस के सीनियर नेता जयराम रमेश 

एमपी के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमल नाथ पर कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी, जयराम रमेश कहते हैं, "...'मैं सिर्फ काशी विश्वनाथ की बात करता हूं, कमल नाथ की नहीं'..."

09:18 AM

VD Sharma on Kamal Nath: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ को लेकर मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने शनिवार को कांग्रेस पर कटाक्ष किया. शर्मा ने दावा किया कि कई नेता सबसे पुरानी पार्टी द्वारा अयोध्या में राम लला के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के निमंत्रण को अस्वीकार करने से नाराज थे. 

09:05 AM

Jitu patwari on Kamalnath: सब भ्रमित बातें है कोई भी कहीं नहीं जा रहा: पटवारी

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की बीजेपी में जाने की अटकलों से उठे सियासी तूफान के बीच पीसीसी चीफ जीतु पटवारी देर रात मां की शरण में पहुंचे हैं. पीसीसी चीफ अचानक आगर मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित प्रसिद्ध मां बगलामुखी मन्दिर में पहुंचे और विधि विधान से सपत्नीक माता का पूजन अनुष्ठान किया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया. कमलनाथ के भाजपा में जाने के सवाल पर जीतु पटवारी बोले कि सब भ्रमित बातें है कोई भी कहीं नहीं जा रहा है.

 

08:14 AM

Kamal Nath May Meet BJP Leaders:  भाजपा नेताओं से आज मुलाकात कर सकते हैं कमलनाथ

- पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ का दिल्ली में डाला डेरा...भाजपा नेताओं से आज मुलाकात कर सकते हैं कमलनाथ.... - लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा नुकसान*.
- कमलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलें तेज...
- कमलनाथ नकुलनाथ ने दिल्ली में डाला डेरा...
- कमलनाथ के समर्थक कांग्रेस के संपर्क से बाहर...
- बीजेपी दिग्ग्जी नेताओं से मुलाकात आज संभव...
- विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद से कमलनाथ और राहुल के बीच संबंधों में खटास...
- मध्य प्रदेश में कांग्रेस का प्रमुख चेहरा हैं कमलनाथ..
- लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पहले बीजेपी में कमलनाथ के शामिल होने से कांग्रेस का एमपी में बड़ा नुकसान....

07:51 AM

MP Congress crisis: कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच मध्यप्रदेश कांग्रेस में इस समय हड़कंप मचा हुआ है. कई कांग्रेस विधायकों ने अपने-अपने मोबाइल फोन बंद कर दिए हैं. उनसे कई बार मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन किसी का भी मोबाइल नहीं लगा. इसके अलावा कई नेताओं ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बायो भी चेंज कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

07:44 AM

Will Join BJP Kamalnath: कांग्रेस का अपने विधायकों से संपर्क टूटा

-कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच कई विधायकों से कांग्रेस का संपर्क टूटा.
-पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार विधायकों से संपर्क करने में जुटे.
-एमपी कांग्रेस में अलर्ट जारी किया गया.
-दिल्ली कांग्रेस हाईकमान एमपी कांग्रेस के संकट को लेकर चिंतित.
-आज दिल्ली पहुंच सकते हैं कांग्रेस के विधायक और कमलनाथ समर्थक पदाधिकारी

पढ़ें पूरी खबर...

 

Trending news