MP LIVE Update: दिल्ली में बीजेपी के कोर ग्रुप की बैठक आज, कांग्रेस के नाम को लेकर भी होगा मंथन; पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1918703

MP LIVE Update: दिल्ली में बीजेपी के कोर ग्रुप की बैठक आज, कांग्रेस के नाम को लेकर भी होगा मंथन; पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

MP News LIVE Update 17 October 2023: देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

MP LIVE Update: दिल्ली में बीजेपी के कोर ग्रुप की बैठक आज, कांग्रेस के नाम को लेकर भी होगा मंथन; पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
LIVE Blog

MP News LIVE Update 17 October 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रहने के लिए यहां दे रहे हैं देश प्रदेश की हर ब्रेकिंग खबरों पर हमारी नजर बनी रहेगी. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com

17 October 2023
21:21 PM

Gwalior Sarpanch murder
- बनेरी गांव के सरपंच विक्रम रावत हत्याकांड के मुख्य आरोपी का किया शॉर्ट एनकाउंटर
- पनिहार के जंगलों में काट रहा था फरारी
- मुखबिर की सूचना पर पड़ाव एवं पनिहार थाना पुलिस पहुंची मौके पर
- पुलिस को देख आरोपी पुष्पेंद्र ने की फायरिंग और जवाबी फायर में लगी पैर पर गोली
-इलाज के लिए ले जाया गया जय रोग अस्पताल

21:19 PM

Gariyaband News
- उड़ीसा का कच्ची शराब सप्लाई करने वाला गिरफ्तार
- किडनी रोगी के गांव में उड़ीसा का शराब सप्लाई करता था..
- मुखबीर की सूचना पर आबकारी विभाग ने किया कार्रवाई
- आरोपी के पास से 30 लीटर उड़ीसा का शराब जब्त किया...
अबतक किडनी की बिमारी से 130 से ज्यादा लोगो ने दम तोड़ा है सुपेबेडा में ।

18:22 PM

Chhattisgarh News: राजनांदगांव में दिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान के मामले में कांग्रेस डेलिगेशन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के दफ्तर पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई.

 

17:56 PM

MP Election: भाजपा से इस्तीफा देने और मैहर जिला बनने के बाद पहली बार जिले में पहुंचे मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी के स्वागत में पहुँचे हजारों समर्थक.

 

17:26 PM

Bilaspur News: बिलासपुर में आदर्श आचार सहिंता के मद्देनज़र नगर निगम की बड़ी कार्रवाई शहर में लगे अवैध होडिंग्स पर चलाया बुलडोजर.

 

17:16 PM

CG Election: जोगी कांग्रेस एवम भाजपा को बड़ा झटका,400युवाओं ने किया कांग्रेस प्रवेश.

 

16:50 PM

Mandla News: मण्डला जिले में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने घोषित किये प्रत्याशी, जिले की बछिया ओर निवास विधनसभा से प्रत्याशी किये घोषित.

15:18 PM

Vidisha News: विदिशा जिले के थाना क्षेत्र से एसएसटी और एफएसटी द्वारा की गई कार्रवाई । SP ने कहा 2 दिन में लगभग 24 लाख रुपए की अवैध राशि की गई जप्त.

 

 

15:11 PM

Bhopal News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा टैक्स चोरी का खेल,बुधनी में इनकम टैक्स की रेड.

 

15:09 PM

Chhatarpur News: छतरपुर में महिला से गैंगरेप के पांच आरोपियों मे से चार गिरफ्तार, एक आरोपी अभी भी फरार ,पीडित महिला के साथ पांच आरोपियों ने किया था जंगल मे गैंगरेप. 

 

14:17 PM

MP Election News:

-टीकमगढ़ जिले की खरगापुर विधानसभा से चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज कांग्रेस नेता अजय सिंह यादव 
-वो खरगापुर विधानसभा में न्याय यात्रा निकालेंगे.
-उन्होंने अपना बयान जारी किया है, जिसमें कहा है कि खरगापुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में यात्रा निकालेंगे. 
-यात्रा की शुरुआत दूबदेई माता मंदिर से शुरू होगी जो प्रत्येक गांव में घर-घर जाकर जनता के बीच अपील करेंगे. 
-उन्होंने कहा कि पार्टी ने पिछड़ा वर्ग के साथ जो अन्याय किया है, उसका फैसला अब जनता करेगी. 
-दरअसल अजय सिंह ने रविवार को पूर्व सीएम कमलनाथ को पत्र भेजा था जिसमें उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए सभी पदों से इस्तीफा देने की घोषणा की थी. 

13:09 PM

MP Election News:
-कैलाश विजयवर्गीय का आसाराम के समर्थकों के साथ गाना गाते वीडियो वायरल
-BJP के इंदौर एक से उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय ने चुनाव प्रचार की रफ्तार पकड़ ली है. 
-टिकट मिलने के बाद से कैलाश विजयवर्गीय विधानसभा नंबर एक में लगातार सक्रिय होते जा रहे हैं.
-अब उन्हें इसी कारण बलात्कार के आरोप में जेल में बंद आसाराम के समर्थकों से भी आस हैं.
-उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो समर्थकों के साथ गाना गा रहे हैं.
-इनका मुकाबला कांग्रेस के संजय शुक्ला से है. 

13:00 PM

सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली सेम सेक्स मैरिज को मान्यता-

-कोर्ट ने कहा कि सरकार की कमेटी विचार करें कि क्या अधिकार दिए जा सकते हैं.
-SC ने अपनी ओर से समलैंगिक शादियो को कानूनी मान्यता देने से इंकार किया.
-जस्टिस भट्ट ने कहा कि राज्य ये सुनिश्चित करें कि समलैंगिक व्यक्तियों को परेशान न किया जाए.
-समलैंगिक संबंधों में ट्रांससेक्सुअल व्यक्तियों को शादी करने का अधिकार है. 
-साथ ही ये भी कहा कि समलैंगिक जोड़ों के गोद लेने के अधिकार पर सीजेआई से अपनी असहमती दिखाई और कुछ चिंताओं को व्यक्त किया. 
-उन्होंने कहा कि धारा 4 को जेंडर न्यूट्रल तरीके से पढ़ा जाना चाहिए.
-सभी समलैंगिक व्यक्तियों को अपना साथी चुनने का अधिकार है. लेकिन राज्य को अधिकारों के प्रवाह को मान्यता देने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है.

12:19 PM

CG Election News: 
-कांग्रेस के निर्वाचन आयोग में शिकायत करने को लेकर बीजेपी नेता केदार गुप्ता का बयान-
-भगवान कांग्रेस को सद्बुद्धि दे, भुवनेश्वर साहू की गला रेत कर हत्या कर दी गई. उनके पिता ईश्वर साहू ने 40 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई. 10 लोगों को ही पुलिस ने गिरफ्तार किया. बाकी लोग ऐसे ही घूम रहे, वे किसी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं. 
-अमित शाह ने कहा था कि इसे लिंचिंग का रूप मानना चाहिए. वे जरूर निर्वाचन आयोग जाए, एफआईआर और लिखित रिपोर्ट भी पेश करें.
-BJP नामांकन में बाहरी नेताओ के शामिल होने को लेकर केदार गुप्ता ने कहा-
-BJP विश्व की सबसे बड़ी पार्टी हैं. देश का वैभव, ऐश्वर्य भाजपा ने बनाया. गली मोहल्ले के लोग बीजेपी को जानते हैं. 
-कांग्रेस अपने 1,2 नेताओ को लेकर ही छत्तीसगढ़ पहुंचते हैं. आप भी अपने अलग-अलग नेताओ को बुलाइए. 

 

11:20 AM

CG Election News: 
-राजनांदगांव में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के हेट स्पीच मामले में कांग्रेस करेगी चुनाव आयोग से शिकायत-
-कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि देश के गृहमंत्री ने छत्तीसगढ़ की शांत फिजा को भड़काने का काम किया. 
-अमित शाह को प्रतिबंधित करने की भी मांग करेंगे
-बीजेपी प्रत्याशियों के नामांकन में बाहर के नेताओ के शामिल होने पर कहा-
-BJP छत्तीसगढ़ में उधार के नेताओं के भरोसे चल रही है. 
-जनता भाजपा के प्रत्याशियों पर भरोसा नहीं कर पा रही है. 
-हर प्रत्याशी चाहता है बाहर के नेता आये ताकि जमानत जब्त होने से बच जाए. 

 

10:46 AM

सीहोर में इनकम टैक्स का छापा
- इनकम टैक्स डिपार्टमेंटने मंगलवार सुबह सीहोर जिले के बुधनी में ट्राइडेंट कंपनी में छापा मारा है
- कंपनी कैम्पस को जांच के लिए सील किया गया है
- करीब 60 गाड़ियों में IT की टीम यहां पहुंची है
- टीम ने कंपनी के दस्तावेजों को पड़ताल करने के लिए कब्जे में लेना शुरू कर दिया है
- ट्राइडेंट कंपनी में बनाए जाने वाले 75% प्रोडक्ट्स विदेश में एक्सपोर्ट किए जाते हैं

10:26 AM

रायपुर न्यूज | Raipur News
CM भूपेश बघेल का चार्टर्ड प्लेन लखनऊ में लैंड
मौसम खराब होने के कारण रूट डायवर्ट किया गया
आज सुबह 10.30 बजे दिल्ली रवाना होंगे
CM के साथ TS सिंहदेव, दीपक बैज भी मौजूद
सभी नेता आज दिल्ली में बैठक में होंगे शामिल

10:19 AM

बीजापुर न्यूज | Bijapur News
पुलिस नक्सली मुठभेड़ में बड़े नक्सली नेता को सुरक्षाबल के जवानों ने मार गिराया
मौके से बड़े नक्सली लीडर का शव और AK-47 बरामद
तड़के मद्देड क्षेत्र के कोरंजेड-बन्देपारा के जंगलों में हुई मुठभेड़
डीआरजी, बस्तर फाइटर और सीआरपीएफ 170 की संयुक्त कार्रवाई
पुलिस पार्टी अभी भी जंगलों में कर रही सर्चिंग
ASP चंद्रकांत गवर्णा ने दी जानकारी

10:06 AM

Winter Enter In MP
वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण मध्य प्रदेश (MP Weather Update) के करीब 13 जिलों में बारिश (IMD Forecast Heavy Rain) का अनुमान है. इसके साथ ही कुछ जिलों में तेज हवाएं देखने को मिल सकती है.

09:46 AM

आज का सराफा भाव

24 कैरेट के भाव
- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,888 रुपये
- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 47,104 रुपये
- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 10 ग्राम- 58,880 रुपये

22 कैरेट के भाव
- 22 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,608 रुपये
- 22 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 44,864 रुपये
- 22 कैरेट प्योर गोल्ड 10 ग्राम- 56,080 रुपये

चांदी के रेट
- 1 ग्राम चांदी की कीमत 77.5 रुपये
- 1 किलो चांदी की कीमत 77,500 रुपये

09:31 AM

MP Weather News
मध्य प्रदेश में फिर बदला मौसम का मिजाज
दो दर्जन जिलों में हो सकती है हल्की बारिश
कुछ जिलों में हो सकता है वज्रपात

09:19 AM

MP Election 2023
मध्य प्रदेश में कांग्रेस आज जारी करेगी पार्टी का वचन पत्र
दोपहर 12 बजे वचन पत्र का होगा विमोचन
कमलनाथ, रणदीप सुरजेवाला और राजेन्द्र कुमार सिंह रहेंगे मौजूद

09:08 AM

CG Election 2023
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल दिल्ली दौरे पर
बाकी बची सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर करेंगे बैठक
डिप्टी सीएम और पीसीसी चीफ भी रहेंगे मौजूद

09:00 AM

Assembly Election 2023
- बीजेपी कोर ग्रुप की दिल्ली में आज बैठक
- राजस्थान और एमपी का कोर ग्रुप जेपी नड्डा के आवास पर
- दोपहर 12 बजे राजस्थान और 3 बजे एमपी कोर ग्रुप की बैठक

Trending news