IND Vs WI Dream11: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच कल चौथा टी 20 मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है. बता दें कि ये मैच फ्लोरिडा में खेला जाएगा.
Trending Photos
IND Vs WI Dream11 Prediction: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच कल चौथा टी 20 मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर इस मुकाबले में भारतीय टीम हारती है तो वो टी 20 सीरीज गवां देगी ऐसे में उसे हर हाल में जीतना होगा. इस मुकाबले में टीम से दर्शकों के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. अगर आप इस मुकाबले में ड्रीम टीम (Dream11 Team) बनाना चाहते हैं तो यहां से जानकारी हासिल कर सकते हैं.
इन पर टिकी हैं निगाहें
अगर हम पिछले मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज पर शानदार जीत दर्ज की थी. इस मुकाबले में मध्य क्रम के तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अच्छा प्रदर्शन किया था. जिसकी बदौलत टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके अलावा युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने भी बेहतर खेल दिखाया था. हालांकि टीम इंडिया को पहले दो मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था, जिस लिहाज से ये मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. भारतीय टीम हर हाल में ये मुकाबला जीतना चाहेगी. इस मैच में एक बार फिर सबकी निगाहें सूर्या, तिलक और गिल पर टिकी होंगी.
ये भी पढ़ें: Friday Lucky Colour: राशि के हिसाब से शुक्रवार को पहनें इस रंग का कपड़ा, जाग जाएगी सोई किस्मत
पिच रिपोर्ट
कल खेला जाने वाला तीसरा मुकाबला फ्लोरिडा में खेला जाएगा. यहां कि पिच की बात करें तो यहां पर यह पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मदद करती है. यहां की बाउंड्री काफी छोटी है जिसकी वजह से बड़ा स्कोर बनने की संभावना है. भारतीय टीम के पास कई ऐसे बल्लेबाज हैं जो किसी भी समय मैच को पलट सकते हैं और इस पिच पर बड़ा स्कोर बनाने का हुनर रखते हैं.
ये भी पढ़ें: Guru Gochar 2023: ये तीन राशि वालें कर लें डेट नोट, इस दिन छप्पर फाड़ कर बरसेगा धन
ड्रीम टीम
कैप्टन- सूर्या कुमार यादव
उपकैप्टन- रावेन पॅावेल
विकेटकीपर- संजू सैमसन
ऑलराउंडर- अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या
बल्लेबाज- शुभमन गिल, ब्रैंडन किंग, तिलक वर्मा
गेंदबाज-कुलदीप यादव, ओबेद मैकॉय, अर्शदीप सिंह
ये भी पढ़ें: Hariyali Teej ke upay: हरियाली तीज पर महिलाएं ऐसे करें भोलेनाथ की आराधना, मिलेगा पुण्य फल
डिस्क्लेमर: जिस भी एप पर आप अपनी की टीम बना रहे हैं, वो बहुत आसान है. इसलिए इसकी आदत आपको लग सकती है. इसमें आपका वित्तिय जोखिम भी शामिल है. इसलिए आप इसे अपनी जिम्मेदारी पर ही खेलें. हम आपको इसके लिए प्रोत्साहित नहीं करते हैं. इस खबर का मकसद आपको जानकारी से अपडेट रखना है.