CM Mohan Yadav Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जबलपुर में कैबिनेट की बैठक की. इसके साथ ही उन्होंने गैरीसन ग्राउंड पर हुए एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश क्षेत्र को कई विकास कार्यों सौगात दी.
Trending Photos
CM Mohan Yadav Cabinet Meeting: जबलपुर/भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जबलपुर पहुंचे जहां उन्होंने गैरीसन ग्राउंड में एक सभा को संबोधित किया. उन्होंने यहां संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक भी ली, जिसमें अधिकारियों को -जरूरी दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही मुख्यमंत्री जबलपुर में कैबिनेट बैठक हुई. इसमें सरकार ने कई बड़े फैसले किए. सीएम ने विकास को लेकर ACS नियुक्त करने की बात कही है.
आज की कैबिनेट के फैसले
- रानी अवंतिका बाई लोधी और रानी दुर्गावती सम्मान की घोषणा, हर साल सम्मान समारोह का किया जाएगा आयोजन. विपरीत परिस्थितियों में काम कर समाज सेवा करने वाली महिलाओं को मिलेगा सम्मान
- सभी विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के पाठ्यक्रम में रानी अवंतिका बाई लोधी और रानी दुर्गावती के जीवन की प्रेरणादाई विषय किया जाएगा समाहित
- 4000 रुपये प्रति बोरा तेंदूपत्ता खरीदी पर मोहर, इससे राज्य सरकार को 165 करोड रुपए का अतिरिक्त भार होगा.
- मिलेट्स को लेकर बड़ा फैसला, रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना की शुरुआत होगा, इसमें अन्न उत्पादन करने वाले पिछला वर्ग की जातियां ज्यादातर हैं जिसमें कोदो, कुटकी, बाजार के उत्पादन पर प्रति किलो 10 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी
- सिंचाई का रकबा 65 लाख हेक्टेयर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए 32 हजार करोड़ की सिंचाई योजनाओं को अनुमति दी गई है.
- 4500 करोड़ की सड़के बनाने का फैसला कैबिनेट में लिया गया है. इससे 5 लाख 11हजार किलोमीटर मध्य प्रदेश में सड़के
- ग्वालियर राजघराने द्वारा शुरू किए गए ग्वालियर व्यापार मेला में ऑटोमोबाइल्स के 50% विक्रय पर छूट देने का निर्णय
- ग्वालियर व्यापार मेले में 500 करोड़ का होता है व्यापार, जिसमें 300 करोड़ ऑटोमोबाइल्स का होता है व्यापार, मेले को प्रोत्साहन देने के लिए लिया गया निर्णय
समीक्षा बैठक में क्या रहा?
गैरीसन ग्राउंड में सभा के पहले मुख्यमंत्री ने संभागीय समीक्षा बैठक की. यहां उन्होंने कहा कि हम जिलास्तर पर विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं. इसके साथ ही विकास कामों पर नजर रखने के लिए ACS (एडिशनल चीफ सेक्रेटरी) अप्वॉइंट कर रहे हैं. जबलपुर के साथ उसके आसपास भरपूर संभावनाएं हैं. हम इसे लेकर काम कर रहे हैं. कानून व्यवस्था और रोजगार की संभावनाओं को लेकर चर्चा हबुई है. अधिकारियों से हमने प्रदेश को रोजगार परख बनाने को लेकक चर्चा की है.
गैरीसन ग्राउंड में सभा
कल्चुरी होटल में संभागीय समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री ने जन आभार यात्रा निकाली. 4 बजे गैरिसन ग्राउंड में विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन एवं सभा को संबोधित किया. इसके बाद जबलपुर के शक्ति भवन में कैबिनेट हुई. इसमें कई बड़े मुद्दों पर मंत्रियों और अधिकारियों ने चर्चा की.