Raipur News: आचार संहिता के पहले बघेल सरकार की कैबिनेट बैठक! पुरानी पेंशन योजना की बहाली जैसे लिए गए ये बड़े फैसले
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1903668

Raipur News: आचार संहिता के पहले बघेल सरकार की कैबिनेट बैठक! पुरानी पेंशन योजना की बहाली जैसे लिए गए ये बड़े फैसले

Raipur News: सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में शुक्रवार यानि 6 अक्टूबर को उनके निवास कार्यालय में कैबिनेट की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में मुख्यमंत्री बघेल ने कई अहम फैसले लिए.

Raipur News: आचार संहिता के पहले बघेल सरकार की कैबिनेट बैठक! पुरानी पेंशन योजना की बहाली जैसे लिए गए ये बड़े फैसले

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.चुनावी आचार संहिता लगने से पहले सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में शुक्रवार यानि 6 अक्टूबर को उनके निवास कार्यालय में कैबिनेट की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में मुख्यमंत्री बघेल ने कई अहम फैसले लिए, जिसमें महुआ बोर्ड का गठन शामिल है. बता दें कि महुआ के संग्रहण और उपयोग को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ में राज्य महुआ बोर्ड का गठन किया जाएगा. 

भूपेश कैबिनेट के फैसले-

  • एक नवंबर से शुरू होगी धान की खरीदी. 
  • स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के लिए एस्मा होगा लागू.
  • पुरानी पेंशन योजना बहाल करने का फैसला.
  • कोदो का समर्थन मूल्य 3200 रुपए प्रति क्विंटल किया.
  • कुटकी का समर्थन मूल्य 3350 रुपए प्रति क्विंटल किया.
  • छत्तीसगढ़ में राज्य महुआ बोर्ड का किया जाएगा गठन.
  • स्टेट पावर कंपनी के 10 हजार कर्मचारी होंगे लाभान्वित.
  • छत्तीसगढ़ माल और सेवा कर अध्यादेश में होगा संशोधन किया जाएगा.
  • भोरिंग पंचायत को नगर पंचायत बनाए जाने पर सहमति.
  • नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी को नगर पालिका बनाएं जाने का निर्णय.

यह भी पढ़ें: प्रियंका गांधी का बड़ा ऐलान, छत्तीसगढ़ में फिर सरकार बनी तो होगी जातीय जनगणना

 

किसानों के लिए सीएम बघेल ने की बड़ी घोषणा
मुख्यमंत्री बघेल ने किसानों के हित में बड़ी घोषणा की है. सीएम ने कोदो और कुटकी के समर्थन मूल्य में वृद्धि की घोषणा की.
कोदो का समर्थन मूल्य 3000 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़कर 3200 रुपए प्रति क्विंटल करने तथा कुटकी का समर्थन मूल्य 3100 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़कर 3350 रुपए प्रति क्विंटल करने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा इस वर्ष धान की खरीदी 1 नवंबर से प्रारंभ होगी. राज्य सरकार द्वारा इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

प्रियंका गांधी का छत्तीसगढ़ में ऐलान
दूसरी तरफ प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में एक बड़ा ऐलान भी कर दिया है. प्रियंका गांधी ने घोषणा की है कि छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने के बाद जातीय जनगणना कराई जाएगी. जिसे चुनावी साल में बड़ा ऐलान माना जा रहा है. 

 

रिपोर्ट- रूपेश गुप्ता

Trending news