मध्यप्रदेश में मतदाता सूची में बड़ा बदलाव, हटाए गए इतने मतदाताओं के नाम, नई सूची हुई जारी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2496512

मध्यप्रदेश में मतदाता सूची में बड़ा बदलाव, हटाए गए इतने मतदाताओं के नाम, नई सूची हुई जारी

MP news-मध्यप्रदेश में उपचुनाव की तैयारियां जारी है, बुधनी-विजयपुर उपचुनाव में 13 नवंबर को वोटिंग होनी है. इसी बीच मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग की ओर से प्रदेश के मतदाताओं के आंकड़े जारी किए गए हैं. 

मध्यप्रदेश में मतदाता सूची में बड़ा बदलाव, हटाए गए इतने मतदाताओं के नाम, नई सूची हुई जारी
Madhya pradesh news-मध्यप्रदेश की दो सीटों पर उपचुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां चल रही हैं. मध्यप्रदेश के सीहोर जिले कि बुधनी और श्योपुर जिले के विजयपुर सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है. उपचुनाव के बीच मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की अपडेट वोटर लिस्ट जारी की है. 
 
जारी किए आंकड़े के अनुसार, प्रदेश में 6.50 लाख मतदाताओं के नाम सूची में से हटाएं गए हैं. वहीं 7.47 लाख मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं. 
 
नई लिस्ट हुई जारी 
प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद छह लाख 50 हजार 740 मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं। इसमें दूसरे राज्यों या शहरों में शिफ्ट होने वाले और जिनकी मृत्यु हो चुकी है ऐसे मतदाता शामिल है. वहीं, 7.47 लाख मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं, मतदाताओं ने नए पते अपडेट करवाए है.  नए मतदाताओं को जोड़ने और जरुरत अनुसार नाम हटाने की प्रकिया तेज हुई है. 
 
28 नवंबर तक चलेगी प्रकिया
अब दावे-आपत्तियां आमंत्रित की गई है, 228 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या 5,60,63,645 है. उपचुनाव के कारण बुधनी और विजयपुर में पुनरीक्षण नहीं होगा. दावे-आपत्ति लेने का काम शुरु हो गया है. यह पूरा प्रोसेस 28 नवंबर तक चलेगी

Trending news