MP News: मुरैना में पलटी मेहंदीपुर बालाजी जा रही वीडियो कोच बस, 40 यात्री घायल, दो बच्चियां गंभीर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2184848

MP News: मुरैना में पलटी मेहंदीपुर बालाजी जा रही वीडियो कोच बस, 40 यात्री घायल, दो बच्चियां गंभीर

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में सोमवार रात बड़ा हादसा हो गया है. यहां श्रद्धालुओं को मेहंदीपुर बालाजी लेकर जा रही वीडियो कोच बस पलट गई. घटना में 40 यात्री घायल बताए जा रहे हैं. कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

 

MP News: मुरैना में पलटी मेहंदीपुर बालाजी जा रही वीडियो कोच बस, 40 यात्री घायल, दो बच्चियां गंभीर

Morena Accident News: मुरैना में सोमवार देर रात 12 बजे ग्वालियर से मेहंदीपुर बालाजी जा रही वीडियो कोच यात्री बस पलट गई. हादसा सिविल लाइन थाना इलाके के सिकरौदा नहर के पास NH-44 पर हुआ. हादसे में 40 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. घायलों में महिला, पुरुष और बच्चे भी शामिल हैं. सूचना मिलने पर सिकरौदा नहर के पास एक दर्जन एम्बुलेंस से सभी घायलों को जिला चिकित्सालय मुरैना लाया गया. घायलों में दो बच्चियों की हालत गंभीर है, जिसके चलते उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है. 

इधर, मुरैना के कोतवाली थाना परिसर के नजदीक धमाका हुआ. धमाका इतना तेज था कि कोतवाली भवन की दीवारें हिल गईं. घटना के बाद मौके पर तुरंत पुलिस पहुंच गई. कोतवाली पुलिस ने दमकल विभाग को सूचना दी. दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. धमाका कैसे हुआ और किसने किया इस पर पुलिस जांच कर कर रही है. 

पुल टूटने से हादसा
मुरैना में काटते समय अचानक नेरोगेज रेल का पुल टूट गया. पुल को काट रहे पांच मजदूर भी 50 फीट नीचे गिर गए. सभी मजदूर गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.  घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जौरा में भर्ती कराया गया है. दो मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें जिला अस्पताल रैफर किया गया है. बताया जा रहा है यह पुल अग्रेजों के समय का बना हुआ था, जिस पर छोटी ट्रेन चलती थी. मजदूर पुल में लगे लोहे को गैस कटर के जरिए काटने का काम कर रहे थे.  मामला जौरा थाना क्षेत्र के सिकरौदा गांव स्थित क्वारी नदी पर बने पुल का है. नैरोगेज ट्रेन ब्रॉड गेज में परिवर्तन होने के बाद पुराने पुल पर लोहे को निकालने का काम किया जा रहा था. 

 

रिपोर्ट: करतार सिंह राजपूत, मुरैना

Trending news