Top 5 Places For Couples in MP: अगर आप गर्मीयों में आपने पार्टनर के साथ घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो हम आपको मध्य प्रदेश के सबसे खूबसूरत जगहों के बारे में बताएंगे. जहां आप गर्मियों की छुट्टियों में घूमने के लिए जा सकते हैं. यह जगह आपके बजट से हिसाब से भी बिल्कुल सटीक हो सकती हैं.
भोजताल , जिसे अपर लेक के नाम से भी जाना जाता है. एक बड़ी झील है जो मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पश्चिमी किनारे पर स्थित है. यहां से डूबते हुए सूरज को देखने में बड़ा अंनद आता है. झील के पूर्वी किनारे पर बोट क्लब भी है. जहां विजिटर पैरासेलिंग, कायाकिंग, कैनोइंग, राफ्टिंग आदि जैसे कुछ वॉटर स्पोर्ट्स का मजा ले सकते हैं. यहा जाने का सबसे बेहतर समय शाम 4 से 6 के बीच का माना जाता.
भोजताल , जिसे अपर लेक के नाम से भी जाना जाता है. एक बड़ी झील है जो मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पश्चिमी किनारे पर स्थित है. यहां से डूबते हुए सूरज को देखने में बड़ा अंनद आता है. झील के पूर्वी किनारे पर बोट क्लब भी है. जहां विजिटर पैरासेलिंग, कायाकिंग, कैनोइंग, राफ्टिंग आदि जैसे कुछ वॉटर स्पोर्ट्स का मजा ले सकते हैं. यहा जाने का सबसे बेहतर समय शाम 4 से 6 के बीच का माना जाता.
मानसून और सर्दियों के मौसम में हिल स्टेशन की सुंदरता हजारों गुना बढ़ जाती है. अगर आप गर्मियों में किसी हिल स्टेशन जाना चाहते हैं तो पचमढ़ी से बढ़िया कोई जगह नहीं हो सकती. यह अन्य शहरों की तुलना में ठंडा रहता है. यहां के सिल्वर फॉल्स की सुंदरता के सब दीवाने हैं. जब फॉल्स पर सूर्य की रोशनी पड़ती है तो यह चांदी की पट्टी जैसा दिखता है, इसलिए इसे सिल्वर फॉल्स कहा जाता है. यहां के झरने की खूबसूरती देश भर में प्रसिध्द है.
मध्य प्रदेश में कान्हा राष्ट्रीय उद्यान बाघों के लिए प्रसिद्ध है. पार्क अपने साल भर सदाबहार जंगलों के लिए भी जाना जाता है. यहां पक्षियों की लगभग 300 प्रजातियों, स्तनधारियों की 43 प्रजातियों, सरीसृपों की 26 प्रजातियों और कीटों की 500 से अधिक प्रजातियों का भी घर है. यहां पर आप जीप सफ़ारी, बामनी दादर से क्रिमसन सूर्यास्त देखना, स्थानीय शिल्प पर खरिदाई, कवर्धा महल की सुंदरता देखना आदि कई चिजे कर सकते हैं.
मध्य प्रदेश में आस्था का सबसे बड़ा केंद्र श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में स्थित है. अगर आप शांति और सुकून चाहते हैं तो आप किसी भी मौसम में उज्जैन आ सकते हैं. महाकाल मंदिर के साथ-साथ आप यहां शिप्रा नदी के तट बैठकर शांति का अहसास कर सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़