Congress Candidate List: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज मध्य प्रदेश की 3 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की. जिसमें कांग्रेस ने मुरैना से पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू को मैदान में उतारा है, तो आइए सत्यपाल सिंह सिकरवार और उनके राजनीतिक करियर के बारे में जानते हैं...
Trending Photos
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज मध्य प्रदेश की तीन सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. मुरैना से पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू, ग्वालियर से पूर्व विधायक प्रवीण पाठक और खंडवा से नरेंद्र पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने अब एमपी की 29 लोकसभा सीटों में से 28 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. यानी कांग्रेस ने सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है क्योंकि खजुराहो सीट I.N.D.I.A गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी के खाते में है.
MP Politics: खंडवा से अरुण यादव को क्यों नहीं मिला टिकट? कांग्रेस प्रत्याशी ने बताई असली वजह
मुरैना से सत्यपाल सिकरवार
कांग्रेस ने मुरैना लोकसभा सीट से पूर्व विधायक सत्यपाल सिकरवार नीटू को अपना उम्मीदवार बनाया है. यहां उनका मुकाबला बीजेपी के शिवमंगल सिंह तोमर से होगा. बता दें कि सत्यपाल सिकरवार सुमावली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक रह चुके हैं. हालांकि, 2020 के विधानसभा उपचुनाव के दौरान बीजेपी ने उन्हें निष्कासित कर दिया था. वहीं, सत्यपाल सिकरवार के भाई सतीश सिकरवार ग्वालियर पूर्व सीट से विधायक हैं और भाभी शोभा सिकरवार ग्वालियर नगर निगम की महापौर हैं.
सत्यपाल सिकरवार को बीजेपी ने इसलिए निकाला था
सत्यपाल सिकरवार 2013 में सुमावली विधानसभा क्षेत्र से पहली बार बीजेपी से विधायक बने थे. इससे पहले उनके पिता गजराज सिंह सिकरवार सुमावली विधानसभा से विधायक थे. 2018 में सत्यपाल सिंह सिकरवार के भाई सतीश सिकरवार ने ग्वालियर पूर्व से विधानसभा चुनाव लड़ा था. इसलिए उस वक्त सत्यपाल सिंह सिकरवार ने सुमावली में चुनाव नहीं लड़ा था, लेकिन 2020 के उपचुनाव में सत्यपाल के भाई सतीश सिकरवार कांग्रेस में शामिल हो गए थे और ग्वालियर पूर्व सीट से चुनाव लड़ रहे थे. इसी दौरान बीजेपी ने सत्यपाल सिंह सिकरवार को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. इसके बाद से सत्यपाल सिंह सिकरवार लगातार कांग्रेस के लिए सक्रिय हैं.
MP Politics: पहले राज्यसभा में मायूसी, अब लोकसभा का टिकट नहीं, क्या होगा Arun Yadav भविष्य?
सत्यपाल के खिलाफ बीजेपी के शिवमंगल सिंह तोमर
अब मुरैना की तस्वीर साफ हो गई है क्योंकि यहां बीजेपी और कांग्रेस दोनों के उम्मीदवार घोषित हो गए हैं. भारतीय जनता पार्टी ने मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट से शिवमंगल सिंह तोमर को भाजपा प्रत्याशी घोषित किया था. शिवमंगल सिंह तोमर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बेहद करीबी हैं. शिवमंगल सिंह तोमर ने तीन बार विधायक का चुनाव लड़ा हैं.
ग्वालियर और खंडवा से कांग्रेस उम्मीदवार
मुरैना के अलावा दो और सीट की बात करें तो कांग्रेस ने ग्वालियर लोकसभा सीट से प्रवीण पाठक के नाम की घोषणा कर दी है. यहां उनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के भरत सिंह कुशवाह से होगा. खंडवा से नरेंद्र पटेल को मैदान में उतारा गया है. नरेंद्र पटेल ने पिछला एमपी विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन बीजेपी के सचिन बिड़ला के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.