Mallikarjun Kharge On Manipur Violence: मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान और नियम 267 के तहत इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की INDIA पार्टियों की मांग पर आज काफी शोर शराबा हुआ. इसके बाद सदन की कार्रवाई दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे केंद्र बिफरे. उन्होंने कहा-आज हमको धमकाया जा रहा है. हमें कहा जा रहा है कि अगर आप बार-बार उठे तो आपको 'बड़ी शिक्षा' मिलेगी. ये सब चेयरमैन के मुंह से सरकार करवा रही है. विपक्ष के बोलने पर सत्ता पक्ष के लोग उठकर चिल्लाते हैं और हमारा माइक बंद कर दिया जाता है. ये लोकतंत्र नहीं तानाशाही है, हिटलरशाही है. वीडियो में खड़गे के तेवर देख आप चौंक जाएंगे.