दिल्ली के द्वारका में हरियाणवी एक्टर और सोशल मीडिया स्टार निशा लांबा पर हमला. दिन में अपने गाने की खुशियों में खोई रही स्टार रात होते ही उनकी खुशियां मातम में बदल गई. निशा लांबा के सोशल मीडिया पर 12 करोड़ फॉलोअर्स हैं और पेशे से मेकअप, स्पर्श ब्यूटी केयर और हेयर ट्रीटमेंट की एक एक्सपर्ट हैं. निशा लांबा का कहना है कि 2 दिन पहले निशा लांबा का तोबा तोबा गाना रिलीज हुआ, जिसके बाद निशा अपनी टीम के साथ गाने की रिलीजिंग के बाद खुशियां मना रही थी और गाने का प्रमोशन करके रात को अपने घर वापिस लौट रही थी. उसी दौरान निशा लांबा की गाड़ी पर हमला हो गया. देखिए वीडियो..