Ghaziabad News: मोदी नगर के निवाड़ी थाना क्षेत्र स्थित गांव पूठरी में एक परिवार ने मजबूर होकर घर बिकाऊ के पोस्टर लगा दिए हैं. पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार कई साल से उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं. घर की महिलाओं ने गाली गलौच और पिटाई करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि 11 महीने पहले घर का एक बेटे की हत्या कर दी गई थी. कई साल से उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. अब इसे और झेलना उनके बस की बात नहीं है. पुलिस भी उनकी सुनवाई नहीं कर रही. इसलिए यहां से जाना चाहते हैं. वहीं एसीपी ज्ञान प्रकाश राय का कहना है कि मामला पारिवारिक जमीन से जुड़ा है. यह केस कोर्ट पहुंचा था, जहां समझौते के आधार पर मामले को खत्म कर दिया गया था. शिकायत के आधार पर अब दोबारा जांच शुरू की जा रही है.