Delhi Assembly: दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने स्वास्थ्य सुविधाओं के मुद्दे को लेकर केजरीवाल सरकार पर जुबानी हमला किया. मंगलवार को भाजपा नेता ने दिलशाद गार्डन स्थित गुरु तेग बहादुर अस्पताल का दौरा किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि जहां 1900 बेड का अस्पताल बनना था, वहां अब खंडहर बन चुका है. पिछले 1.5 साल से यहां काम बंद है और दिल्ली सरकार इसकी सुध नहीं ले रही है. इसी तरह की 7 परियोजनाएं थीं और सरकार ने उन पर लगभग 1000 करोड़ रुपये खर्च किए है. यह लगभग सब बर्बाद हो गया. सरकार ने स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे के मामले में दिल्ली को धोखा दिया है. देखें वीडियो बीजेपी नेता ने और क्या कहा-