UPSC Result 2022: सेना में लेफ्टिनेंट व एसिस्टेंट कमांडर की नौकरी छोड़ IAS बनने की तैयारी, ऐसे मिली सफलता
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1709137

UPSC Result 2022: सेना में लेफ्टिनेंट व एसिस्टेंट कमांडर की नौकरी छोड़ IAS बनने की तैयारी, ऐसे मिली सफलता

UPSC CSE Result 2022: सुनील फौगाट ने आईएएस बनने के लिए 7 लाख रुपये के पैकेज की नौकरी छोड़ी और उसके बाद लेफ्टिनेंट व एसिस्टेंड कमांडर के पद पर चयन हुआ. तो वो भी नौकरी नहीं की. इतना ही नहीं बिना कोचिंग के तीसरी बार में यूपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त की और आईएएस बनने का सपना पूरा किया. 

UPSC Result 2022: सेना में लेफ्टिनेंट व एसिस्टेंट कमांडर की नौकरी छोड़ IAS बनने की तैयारी, ऐसे मिली सफलता

UPSC CSE Result 2022: चरखी दादरी के गांव झिझंर के बेटे सुनील फौगाट ने आईएएस बनने की ठानी थी, इसलिए एड्रायड फोन छोड़ दिया और बिना कोचिंग तीसरी बार में यूपीएससी की परीक्षा में 77वां रेंक हासिल कर सफलता प्राप्त की. टारगेट लेकर चल रहे सुनील ने बीटेक के बाद 7 लाख रुपये के पैकेज की नौकरी नहीं की और बाद में लेफ्टिनेंट व एसिस्टेंड कमांडर के पद पर चयन हुआ. तो भी नौकरी नहीं की.

आखिरकार सुनील का आईएएस बनने का सपना पूरा हो गया. सुनील की इस उपलब्धि पर गांव में जश्न का माहौल है.  परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई. साथ ही ग्रामीणों ने निर्णय लेते हुए सुनील के गांव लौटने पर सम्मान समारोह करने का निर्णय लिया. दादरी जिला के गांव झिंझर निवासी सुनील ने यूपीएससी की परीक्षा में देशभर में 77वां रेंक हासिल किया है.

ये भी पढ़ेंः UPSC CSE Result 2022: जीत के बाद भी खत्म नहीं हुआ सफलता के प्रति सोनीपत की निधि का जुनून, पढ़ें सक्सेस स्टोरी

सुनील ने तीसरी बार इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. सुनील के पिता सेना से सूबेदार मेजर के पद से रिटायर्ड हैं और मां गृहिणी हैं. पिता रणबीर सिंह ने बताया कि बेटे की सफलता पर उन्हें काफी गर्व है. बेटा सुनील ने बिना कोचिंग के तीसरी बार में सफलता प्राप्त की है.

आपको बता दें कि सिविल सेवा परिक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट बीते मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किया गया था. इस दौरान हरियाणा के कई युवाओं ने इसमें टॉप किया है और इतना ही नहीं उन्होंने अपने परिजनों, राज्य का नाम रोशन किया है, जिसके बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी सभी छात्रों को बधाई दी थी.

(इनपुटः नरेंद्र मंडोला)