Sonipat Crime: पटवारी का स्टिंग ऑपरेशन हुआ वायरल, रिश्वत लेते कैमरे कैद
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2608211

Sonipat Crime: पटवारी का स्टिंग ऑपरेशन हुआ वायरल, रिश्वत लेते कैमरे कैद

Sonipat Crime News: पटवारी ने ज्यादा पैसे की मांग की थी, लेकिन व्यक्ति के पास उस वक्त केवल दो हजार रुपये ही थे और पेशगी के तौर पर पटवारी ने लिए और बाकी पैसे के लिए भी इंतकाल के रेट अन्य पटवारी से पूछकर देकर जाने को कहते नजर आ रहा है. 

Sonipat Crime: पटवारी का स्टिंग ऑपरेशन हुआ वायरल, रिश्वत लेते कैमरे कैद

Sonipat Crime News: सोनीपत में भ्रष्टाचार का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पटवारी का स्टिंग ऑपरेशन वायरल हुआ है, जिसमें वह 2000 रुपये की रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हुआ है. पीडित व्यक्ति ने पटवारी की करतूत को कैमरे में कैद कर वायरल कर दिया है. हैरानी की बात यह है कि इस पटवारी का नाम सरकार द्वारा हाल ही में जारी 370 भ्रष्ट पटवारियों की सूची में नहीं है. वीडियो में पटवारी पैसे लेता हुआ नजर आ रहा है और पैसे अपनी जेब में डाल लेता है. 

हरियाणा सरकार की 370 भ्रष्ट पटवारियों की सूची में 41 नाम सोनीपत से जुड़े हैं. इस सूची के बाद बवाल मचा हुआ है. सोनीपत में वायरल हुई भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट में एक नया नाम और जुड़ गया है. धर्मबीर नाम के एक पटवारी का रिश्वत लेते हुए का वीडियो एक व्यक्ति ने बनाकर वायरल किया है. सोनीपत के खरखौदा क्षेत्र के अंतर्गत गांव की जमीन का इंतकाल करवाने के नाम पर पटवारी धर्मवीर 2 हजार रुपये पेशगी लेते हुए कैमरे में कैद हुआ है.

ये भी पढ़ें: Ghaziabad Crime: कार से टक्कर मारने के बाद हुआ विवाद, मारपीट के बाद घर जाकर सोया तो सुबह मिला मृत

पटवारी ने ज्यादा पैसे की मांग की थी, लेकिन व्यक्ति के पास उस वक्त केवल दो हजार रुपये ही थे और पेशगी के तौर पर पटवारी ने लिए और बाकी पैसे के लिए भी इंतकाल के रेट अन्य पटवारी से पूछकर देकर जाने को कहते नजर आ रहा है. 

सोनीपत में इस वायरल वीडियो के आने के बाद ये खुलासा जरूर हुआ है कि अभी भी कई पटवारी ऐसे हैं जो रिश्वत लिए बिना इंतकाल व अन्य कार्य नहीं कर रहे हैं. स्टिंग का मामला यह दिखाता है कि कई भ्रष्टाचारियों के नाम अब भी सूची से बाहर हैं. 

INPUT: JAIDEEP RATHEE