Delhi Traffic Advisory: दिल्‍लीवालों अलर्ट! आज जाम से बचना है तो इन रूट्स पर रहें सतर्क, पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2614305

Delhi Traffic Advisory: दिल्‍लीवालों अलर्ट! आज जाम से बचना है तो इन रूट्स पर रहें सतर्क, पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी

Delhi Traffic Advisory: सुबह 9:15 बजे से इंडिया गेट का ‘सी’-हेक्सागन इलाका परेड के तिलक मार्ग तक पहुंचने तक बंद रहेगा. इसके अलावा तिलक मार्ग, बीएसजेड मार्ग और सुभाष मार्ग पर सुबह 10:30 बजे से ट्रैफिक बंद रहेगा.

Delhi Traffic Advisory: दिल्‍लीवालों अलर्ट! आज जाम से बचना है तो इन रूट्स पर रहें सतर्क, पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं और इसी के तहत दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था में कई बदलाव किए हैं. अगर आप 24 या 26 जनवरी को अपनी गाड़ी से निकलने की सोच रहे हैं, तो बेहतर होगा कि पहले ट्रैफिक एडवाइजरी पर एक नजर डाल लें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके.

इन मार्गों पर रहेगी रोक
परेड रिहर्सल वही मार्ग अपनाएगी, जो गणतंत्र दिवस के दिन परेड का होगा. इस दौरान विजय चौक, इंडिया गेट, कर्तव्य पथ और इससे जुड़े कई मार्गों पर ट्रैफिक पूरी तरह से बंद रहेगा. परेड समाप्त होने तक विजय चौक से इंडिया गेट तक का मार्ग पूरी तरह बंद रहेगा. इसके अलावा कर्तव्य पथ पर 23 जनवरी की रात 11 बजे से ही रफी मार्ग, जनपथ, और मान सिंह रोड के जरिए ट्रैफिक की आवाजाही पर रोक लगा दी गई हैं. सुबह 9:15 बजे से इंडिया गेट का ‘सी’-हेक्सागन क्षेत्र भी परेड के तिलक मार्ग तक पहुंचने तक बंद रहेगा. तिलक मार्ग, बीएसजेड मार्ग और सुभाष मार्ग पर सुबह 10:30 बजे से ट्रैफिक प्रतिबंध रहेगा. ट्रैफिक पुलिस की निगरानी में परेड की प्रगति के आधार पर ही इन मार्गों पर क्रॉसिंग की अनुमति दी जाएगी.

बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों के लिए कुछ वैकल्पिक मार्ग सुझाए हैं.
उत्तर-दक्षिण मार्ग: रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, आई.पी. फ्लाईओवर, राजघाट और रिंग रोड का इस्तेमाल करें.
पूर्व-पश्चिम मार्ग: भैरों रोड, मथुरा रोड, लोधी रोड, अरबिंदो मार्ग और एम्स चौक के जरिए धौलाकुआं तक पहुंच सकते हैं.

रेलवे स्टेशनों के लिए
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन: दक्षिणी दिल्ली से पंचकुइयां रोड और पहाड़गंज की ओर जाएं.
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन: रिंग रोड, आश्रम चौक और एस.पी. मुखर्जी मार्ग का इस्तेमाल करें.

यातायात में सहयोग करें
दिल्ली पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि आवश्यक न हो, तो 24 और 26 जनवरी को प्रभावित मार्गों पर जाने से बचें. वैकल्पिक मार्ग अपनाकर ट्रैफिक की सुगमता बनाए रखने में सहयोग करें और गणतंत्र दिवस के इस राष्ट्रीय पर्व की तैयारियों का सम्मान करें.

ये भी पढ़िए-  बीजेपी के लिए दिल्ली अब भी बहुत दूर! जीत के लिए करनी होगी ये प्रार्थना