Delhi Weather: दिल्ली में बारिश दिलाएगी उमस से राहत, दूसरी तरफ 112 दिन बाद खराब श्रेणी में पहुंची हवा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2447022

Delhi Weather: दिल्ली में बारिश दिलाएगी उमस से राहत, दूसरी तरफ 112 दिन बाद खराब श्रेणी में पहुंची हवा

Weather News: मौसम विभाग के अनुसार आज यानी की गुरुवार के दिन दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ने का अनुमान है. इसके साथ ही 30 से 35 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.

Delhi Weather: दिल्ली में बारिश दिलाएगी उमस से राहत, दूसरी तरफ 112 दिन बाद खराब श्रेणी में पहुंची हवा

Weather Today: दिल्ली में बीते कई दिनों से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. बीते बुधवार के दिन मौसम विभाग ने बूंदाबांदी का अनुमान जताया था, लेकिन बूंदाबांदी नहीं हुई, जिस कारण लोगों को उमस से राहत नहीं मिली. वहीं मौसम विभाग ने दिल्ली में तीन दिन बारिश होने की संभावना जताई है. इस दौरान लोगों को गर्मी से पूरी राहत मिलने की संभावना है.

तीन दिन हल्की बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार आज यानी की गुरुवार के दिन दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ने का अनुमान है. इसके साथ ही 30 से 35 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. दिल्ली में आज ही नहीं बल्कि शुक्रवार को तेज हवाओं संग हल्की बारिश के आसार हैं. 28 सितंबर के दिन भी हल्की-हल्की बारिश होने का अनुमान है. जिसके बाद 29 सितंबर से लेकर 1 अक्टूबर तक आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. लेकिन इस दौरान बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. 

ये भी पढ़ें: Haryana Election:हरियाणा में AAP की एंट्री से किसे होगा फायदा और किसका बिगड़ेगा खेल?

दिल्ली में कैसा रहा बुधवार के दिन मौसम
दिल्ली में बीते बुधवार को बादलों की आवाजाही बनी रही, जिस वजह से आसमान में थोड़ी स्मॉग जैसी स्थिति भी नजर आई. हालांकि दोपहर के समय में धूप निकलने के कारण मौसम खुल गया. इस दौरान राजधानी दिल्ली में 37.3 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

खराब श्रेणी में पहुंची हवा 
मानसून की शुरुआत के बाद से ही बारिश की वजह से दिल्ली में हवा साफ बनी हुई थी, लेकिन अब यहां हवा की वायु गुणवत्ता बिगड़ने लगी है. दिल्ली में बुधवार को तीन महीने और 19 दिनों के बाद वायु गुणवत्ता में गिरावट देखने को मिली है. इस दौरान एक्यूआई 235 दर्ज किया गया है, जो कि खराब की श्रेणी में आता है. वहीं 5 जून को  AQI 248 किया गया था, जिसके बाद यह पहली बार है जब दिल्ली में हवा खराब श्रेणी में रिकॉर्ड की गई है.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!

यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news