कल से Pro Kabaddi League के 9वें सीजन की शुरुआत हो रही है. सीजन का पहला मैच जयपुर पिंक पैंथर्स और यूपी योद्धा के बीच 7 अक्टूबर को होगा.
Trending Photos
Pro Kabaddi League: कल से यानी 7 सितंबर से प्रो कबड्डी लीग का 9वां सीजन शुरू होने जा रहा है. इस सीरीज के पहले चरण में 66 मुकाबले खेले जाएंगे. इस बार सबसे खास बता यह रहेगी की इस सीजन में स्टेडियम के दरवाजे दर्शकों के लिए खोल दिए जाएंगे. सीजन के सारे मैच बेंगलुरु के श्री कंतीरवा इंडोर स्टेडियम और पुणे के श्री शिवछत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में और हैदराबाद में खेले जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Agnesh Surya: बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी नहीं बना पाए प्लेइंग इलेवन में जगह, मिली नई जिम्मेदारी
सबसे महंगे खिलाड़ी पवन सहरावत
बता दें कि इस सीराज में सबसे ज्यादा महंगा बिकने वाले खिलाड़ी पवन सहरावत रहे. पवन को तमिल थलाइवाज ने 2.26 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत में खरीदा था. इतना ही नहीं इसके बाद पवन प्रो कबड्डी लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए.
ये टीमें लेंगी हिस्सा
इस सीजन में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी. इसमें बेंगलुरू बुल्स, दबंग दिल्ली, जयपुर पिंक पैंथर्स, बंगाल वॉरियर्स, तेलुगू टाइटन्स, यू मुम्बा, हरियाणा स्टीलर्स, यूपी योद्धा, पटना पाइरेट्स, गुजरात जायंट्स, पुणेरी पलटन और तमिल थलाइवाज हिस्सा लेंगी.
इस सीजन का पहला मैच कल यानी 7 अक्टूबर को होने जा रहा है. इसके पहले मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) का सामना यूपी योद्धा (UP Yoddhas) के खिलाफ होगा. बता दें कि PKL 2022 के पहले 41 मैच 7 से 26 अक्टूबर तक बैंगलोर के श्री कंटीरवा इंडोर स्टेडियम में खेले जाएंगे. इसके बाद मुकाबले पुणे और हैदराबाद में खेलें जाएंगे.
बता दें कि Pro Kabaddi League 2014 में शुरू हुआ था. पहले सीजन में पिंक पैंथर्स ने खिताब अपने नाम दर्ज किया था. इसके बाद सीजन 3, 4 और 5 में पटना पाइरेट्स ने 3 बार Pro Kabaddi League का खिताब अपने नाम किया है. सीजन 8 में पहली बार दबंग दिल्ली ने अपने नाम खिताब दर्ज किया. अब देखना यह होगा कि इस बार सीजन 9 कौन जीतता है.