P20 Summit LIVE: यशोभूमि पहुंचे PM मोदी, 9वें P20 सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1913023

P20 Summit LIVE: यशोभूमि पहुंचे PM मोदी, 9वें P20 सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

P20 Summit LIVE: PM मोदी आज अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर यशोभूमि में G20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन (P20) समिट का उद्घाटन करेंगे, जिसके लिए वो यशोभूमि पहुंच चुके हैं. 

P20 Summit LIVE: यशोभूमि पहुंचे PM मोदी,  9वें P20 सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

P20 Summit LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजधानी दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर यशोभूमि में  G20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन (P20) समिट का उद्घाटन करेंगे, जिसके लिए वो यशोभूमि पहुंच चुके हैं. 9वें P20 सम्मेलन की थीम 'एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के लिए संसद' रखी गई है. दो दिवसीय P20 सम्मेलन में 25 देशों के प्रिजाइडिंग ऑफिसर और G20 सदस्य देशों के 10 डिप्टी स्पीकर भी शामिल होंगे. 

 

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के नेतृत्व में होने वाले दो दिवसीय P20 सम्मेलन में 4 सत्र होंगे, जिसमें डिजिटल मंच के माध्यम से लोगों के जीवन में बदलाव, महिलाओं के नेतृत्व में विकास, एसडीजी में तेजी लाना और सतत ऊर्जा पारगमन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी. 

इन देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
P20 समिट से पहले बांग्लादेश संसद की अध्यक्ष शिरीन शर्मिन चौधरी, ऑस्ट्रेलिया प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष मिल्टन डिक, संयुक्त अरब अमीरात और पैन अफ्रीका के कार्यवाहक अध्यक्ष ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से  अनौपचारिक बातचीत की. वहीं इस सम्मेलन में इंडोनेशिया, मैक्सिको, सऊदी अरब, ओमान, स्पेन, यूरोपीय संसद, इटली, दक्षिण अफ्रीका, रूस, तुर्किये, नाइजीरिया, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, जापान, मिस्र और बांग्लादेश के वक्ता और प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख उपस्थित होंगे. PM मोदी P20 सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे. इसके बाद दो दिनों तक 4 अलग-अलग सत्र आयोजित किए जाएंगे.

कनाडा ने बनाई दूरी
हाल ही में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में भारत और कनाडा के बीच शुरू हुए विवाद के बाद कनाडा की स्पीकर P20 समिट में शामिल नहीं होंगी. 

9 और 10 सितंबर को हुआ G20 समिट का आयोजन
इससे पहले 9 और 10 सितंबर को राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में G20 समिट का आयोजन किया गया था. इस दौरान PM मोदी ने कई देशों के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की. G20 के सफल आयोजन के बाद एक बार फिर