kisan Subsidy: किसानों के खाते में आएंगे 2,500 रुपये, जानिए क्या है इसे लेने का तरीका?
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1390401

kisan Subsidy: किसानों के खाते में आएंगे 2,500 रुपये, जानिए क्या है इसे लेने का तरीका?

Govt Scheme: पीएम किसान खाद योजना के तहत किसानों के बैंक खातों में 2500 रुपये जल्दी ही ट्रांसफर किए जाएंगे. इसके लिए किसानों को आवेदन करना होगा. 

kisan Subsidy: किसानों के खाते में आएंगे 2,500 रुपये, जानिए क्या है इसे लेने का तरीका?

PM Kisan Khad Yojana: केंद्र और राज्य सरकार मिलकर किसानों को दीवाली पर खुश करने वाली है. फसल अवशेष प्रबंधन (Crop Residue Management) के लिए कासनों को सब्सिडी दी जाएगी. साथ में कई राज्यों में हुई बारिश की वजह से फसलों के नुकसान का मुआवजा भी दिया जाएगा. इन दोनों के साथ किसानों के खातों में पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त भी जल्द ही पहुंचाई जाएगी. 

अब सर्दियां भी आने ही वाली है इसी को देखते हुए किसानों ने रबी फसलों की खेती की तैयारियां भी शुरू कर दी है. इसमे भी सरकार किसानों की पीएम किसान खाद योजना के तहत मदद कर रही है. किसानों को बाजार में मिल रही महंगे खाद- उर्वरकों की  खरीद में मदद के लिए किसानों को 2,500 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. इसका लाभ उठाने के लिए किसानो को आवेदन करना होगा. 

ये भी पढ़ें: IRCTC: दीपावली या छठ में जाना चाहते हैं घर, इस ट्रिक को आजमाएं और पाएं कंफर्म टिकट

क्या है पीएम किसान खाद योजना है? 

सरकार की पीएम किसान खाद योजना के तहत खाद- उर्वरकों को खरीदने के लिए किसानों को सरकार साल में 5,000 की सब्सिडी देती है. ये सब्सिडी किसानों को उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है. ये सब्सिडी साल में दो बार की जाती है. एक बार खरीफ और एक बार रबी सीजम  के लिए किसानों को 2,500 की राशी दी जाती है. 
बता दें कि किसानों को खरीफ की सब्सिडी की जा चुकी है और अब रबी फसल की सब्सिडी जल्दी ही ट्रांसफर की जाएगी. 

योजना मे अप्लाई के लिए जरूरी दस्तावेज
किसान खाद योजना के तहत नए किसानों को अप्लाई करने करना होगा, जिसके लिए उन्हें जरूरी दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी. 
-आधार कार्ड
-राशन कार्ड
-बैंक की पासबुक

ये भी पढ़ें: karwa chauth Gift: इस करवाचौथ अपनी पत्नी को करना है इंप्रेस, तो दें ये गिफ्ट
-पासपोर्ट साइज फोटो
-जमीन, खतौनी, पट्टे के कागज 

योजना का उठाए लाभ
पीएम किसान खाद योजना के तहत किसानों को योजना की आधिकारिक बेवसाइट www.india.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यहां अपना सारी डिटेल को भरकर और सभी दस्तावेजो को अटैच कर फॉर्म सबमिट कर सकते हैं. इस योजना के बारे में तमाम बाकी जानकारी के लिए जिले के नजदीकी कृषि विभाग में भी पता कर सकते हैं.  

Trending news