Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2631080
photoDetails0hindi

Noida Airport: अप्रैल में इस दिन से शुरू होगा नोएडा एयरपोर्ट, PM मोदी उड़ानों को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

Noida Airport: ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. जहां से जल्द ही उड़ाई शुरू होने वाली है. 

Noida International Airport

1/5
Noida International Airport

Noida International Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अप्रैल की अंतिम हफ्ते में उड़ान शुरू हो जाएंगी. 

 

PM Modi will Inaugrate Noida Airport

2/5
PM Modi will Inaugrate Noida Airport

PM Modi will Inaugrate Noida Airport: डीसीए में एयरड्रोम लाइसेंस के लिए अप्लाई किया जा चुका है. 31 मार्च तक लाइसेंस मिल जाएगा और उसके बाद अप्रैल के अंतिम हफ्ते में पीएम मोदी यहां पर आकर वाहनों को हरी झंडी दिखाएंगे. 

 

Noida Airport Inaugration

3/5
Noida Airport Inaugration

Noida Airport Inaugration: NIAL (Noida International Airpor Limited) के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट पर टेस्टिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. डीजीसीए को 3 जनवरी को और एरोड्रम लाइसेंस के लिए अप्लाई किया जा चुका है. उनकी तरफ से ऑब्जरवेशन के लिए कुछ तथ्यों को भेजा गया है, जो 17 फरवरी तक पूरा करके भेजना है. उसके बाद 31 मार्च तक और एरोड्रम लाइसेंस मिल जाएगा और अप्रैल के अंतिम हफ्ते में यहां से फ्लाइट उड़नी शुरू हो जाएंगी. 

 

Types of Flight

4/5
Types of Flight

Types of Flight: NIAL के सीईओ ने बताया कि इस एयरपोर्ट पर पहले दिन से ही इंटरनेशनल, कार्गो और कमर्शियल फ्लाइट यानी तीनों तरह की उड़ान भरना शुरू करेंगी. 

 

Noida Airport

5/5
Noida Airport

Noida Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 80 से 85% तक कार्य हो चुका है जो अप्रैल तक बिल्कुल पूरा हो जाएगा. टर्मिनल बिल्डिंग में ग्लासेस और अन्य काम चल रहा है. जल्द ही यह कार्य पूरा हो जाएगा और अप्रैल के अंत में यहां पर निश्चित रूप से उड़ान भरनी शुरू हो जाएंगे.