नमो भारत ट्रेनों की सर्विस जल्द न्यू अशोक नगर स्टेशन तक शुरू होने वाली है. स्टेशन के गेट के पास 600 गाड़ियों की पार्किंग बनाई गई है, जिससे यात्रियों को पार्किंग की समस्या से निजात मिलेगी.
पार्किंग में पिक एंड ड्रॉप के लिए आने वाली गाड़ियों के लिए खास सुविधा रहने वाली है. ऐसी गाड़ियों के लिए शुरुआती 10 मिनट तक पार्किंग फीस नहीं ली जाएगी. इसके बाद, यात्रियों को तय रेट के अनुसार पार्किंग शुल्क चुकाना होगा. न्यू अशोक नगर स्टेशन के पास दो पार्किंग बनाई गई हैं, एक एंट्री गेट के पास और दूसरी चिल्ला गांव एवं मयूर विहार की ओर से बने गेट के पास.
न्यू अशोक नगर स्टेशन नोएडा से सटा हुआ है, जो नोएडा और आसपास के क्षेत्रों के लिए एक महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी का साधन बनेगा. इसके माध्यम से यात्रियों को मेरठ तक सीधी पहुंच मिलेगी. न्यू अशोक नगर RRTS स्टेशन लगभग तैयार है, जो मल्टीमॉडल इंटीग्रेशन के तहत दिल्ली मेट्रो से जुड़ता है.
नमों भारत ट्रेन से न्यू अशोक नगर से मेरठ तक का सफर केवल 40 मिनट में पूरा किया जा सकेगा. नमो भारत 160 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ेगी.
इस परियोजना का उद्देश्य 2025 तक पूरे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर को आम जनता के लिए शुरू करना है.
आपको बता दें कि अभी फिलहाल, साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक नमो भारत ट्रेन का ट्रायल चल रहा है.