Google: गूगल का इस्तेमाल तो हर कोई करता है, लेकिन स्पैम मैसेज वाले नंबर को कैसे ब्लॉक करना होता है यह सबको नहीं पता होता है. गूगल आपको स्पैम मैसेज वाले नंबर को ब्लॉक करने की सुविधा देता है. आइए जानते हैं कैसे करते हैं ब्लॉक
जो लोग अपने सेटिंग में जाकर इसे इनेबल कर देते हैं उनका स्पैम मैसेज काम के मैसेज से मिक्स नहीं होता है. इसको इनेबल करने के बाद स्पैम मैसेज अलग फोल्डर में जाकर सेव होता है.
इसके बाद भी आप अपने स्पैम मैसेज को चेक कर सकते है. वहीं जिसे लगता है कि इसमें काम का भी मैसेज है तो वो इसे डिलीट होने से भी बचा सकता है. स्पैम और ब्लॉक फोल्डर में इन नंबर को आसानी से ब्लॉक किया जा सकता है.
इसे ब्लॉक करने का मतलब होता है कि इन स्पैम नंबर से आपको दोबारा कोई मैसेज नहीं आएगा वहीं ब्लॉक का मतलब है कि इ नंबर से आपको कॉल भी नहीं आएगा. आइए जानते हैं इसे कैसे करें स्पैम प्रोटेक्शन इनेबल
इसको इनेबल करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल मैसेज को ओपन करना होगा. इसके बाद आपको टॉप राइट कॉर्नर पर प्रोफाइल आइकन पर जाना होगा. अब मैसेज सेटिंग पर जाना होगा. फिर स्पैम प्रोटेक्शन पर क्लिक करना होगा.
अब इसे आप इनेबल कर सकते हैं. एक बार टॉगल को इनेबल करने पर आपको स्पैम मैसेज दूसरे फोल्डर दिखाई देंगे. अब आप इन मैसेज को राइट कॉर्नर पर प्रोफाइल आइकन पर जाकर स्पैम और ब्लॉकड के ऑप्शन पर चेक कर सकते हैं