Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2484012
photoDetails0hindi

Delhi News: दिल्ली के तीन खिलाड़ियों ने वॉटर स्पोटर्स में जीते 6 गोल्ड, 4 सिल्वर और एक ब्रॉन्ज

Delhi News: दिल्ली के सोनिया विहार क्षेत्र में रहने वाली दिव्यांशी और टिविंक्ल यमुना नदी किनारे स्थित 'सोनिया विहार वॉटर स्पोटर्स क्लब' पर रोजाना यही सपना लेकर प्रैक्ट्सि करने के लिए आती हैं कि वे नेशनल प्रतियोगिता में पदक जरूर जीतेंगी. अपने विश्वास और दृढ़संकल्प के साथ जीत के इसी सपने को साकार करते हुए दिव्यांशी और टिविंक्ल ने तमिलनाडू के तूतीकोरिन में आईकेसीए द्वारा आयोजित दूसरी राष्ट्रीय सी-क्याक और स्टैंण्डअप पैडलिंग चैंपियनशिप-2024 में एक नहीं कई मेडल जीतकर अपना और दिल्ली का नाम रौशन किया.

1/5

तमिलनाडू के तूतीकोरिन समुद्र में दिव्यांशी ने अपने खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले ही दिन जूनियर सी-क्याक 200 मीटर में एक गोल्ड और जूनियर स्टैण्डअप पैडलिंग 1000 मीटर और 200 मीटर में गोल्ड मेडल जीता. यही नहीं दिव्यांशी ने जूनियर सी-क्याक 400 मीटर में सिल्वर मेडल जीता. दिव्यांशी ने तीन गोल्ड मेडल और एक सिल्वर पदक जीतकर अपने सपने को साकार किया. वहीं टिविंक्ल ने सब जूनियर स्टैण्डअप पैडलिंग-1000 मीटर में एक सिल्वर और जूनियर सी-क्याक 400 मीटर में एक ब्रॉन्ज मेडल  हासिल किया है. पुरुष वर्ग में सौरभ गुप्ता ने जूनियर सी-क्याक 200 मीटर में गोल्ड मेडल हासिल किया है. 

 

2/5

स्टैण्डअप पैडलिंग और सी-क्याक के अगले दो दिनों में दिल्ली के खिलाड़ियों ने अपना शानदार्र प्रदर्शन किया. पुरुष वर्ग जूनियर सी-क्याक 1000 मीटर में गोल्ड मेडल हासिल किया, तो दिव्यांशी ने महिला वर्ग जूनियर स्टैण्डअप पैडलिंग 400 मीटर में एक गोल्ड मेडल और जूनियर महिला वर्ग सी-क्याक 1000 मीटर में सिल्वर मेडल अपने नाम किया.  

 

3/5

वहीं दिल्ली की खिलाड़ी टिविंक्ल ने भी जूनियर महिला वर्ग स्टैण्डअप पैडलिंग 400 मीटर में एक सिल्वर मेडल हासिल किया. 'दिल्ली स्टेट क्याकिंग एवं कैनोइंग ऐसोसिएशन' के अध्यक्ष डॉ. यूके चौधरी ने इन खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में जाने से पहले बधाई देते हुए कहा है कि मुझे बेहद खुशी है कि ये खिलाड़ी पानी के खेल के वह हीरे हैं, जो राष्ट्रीय प्रतिगिताओं में पदक जीतकर हमें गौरवांवित करते हैं.

 

4/5

'सोनिया विहार वॉटर स्पोटर्स क्लब' के अध्यक्ष कुंवरपाल सिंह ने इन खिलाड़ियों की जीत पर बधाई देते हुए कहा कि हमारे पास बेहद कम संसाधन हैं. इसके बावजूद सभी इनके खेल की जीत के लिए प्रतिबद्ध है और हर संभव मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, जिससे आने वाली किसी भी प्रतियोगिता में इनका मनोबल कम न हो.

 

5/5

बता दें कि 'दिल्ली स्टेट क्याकिंग एवं कैनोइंग ऐसोसिएशन' की तरफ से नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले दोनों महिला खिलाड़ी और सौरभ गुप्ता 'सोनिया विहार वाॉटर स्पोटर्स क्लब' पर सीनियर कोच मंजित शेखावत के नेतृत्व में प्रशिक्षण लेते हैं. इन तीनों की जीत पर इनके कोच ने कहा कि बेहद कम संसाधानों व समुद्र में होने वाली बड़ी लहरों के बावजूद भी हमारे खिलाडियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया व खिलाड़ी जीत के अपने लक्ष्य को हासिल कर सके.