Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1834127
photoDetails0hindi

Delhi to Shimla: कम खर्च में कर सकेंगे दिल्ली से शिमला की ट्रिप, जानें कैसे

Delhi to Shimla: अगर शिमला आपकी पसंदीदा जगहों में से एक है तो जल्द ही दिल्ली से शिमला जाना और सस्ता हो सकता है. नेशनल हाईवे फॉर इलेक्ट्रिकल व्हीकल (NHEV) ने दिल्ली के इंडिया गेट से शिमला तक इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric vehicle) के ट्रायल रन की शुरुआत की है, जिसके बाद अब लोग इलेक्ट्रिक कार से शिमला जा सकेंगे.

 

360 KM का सफर

1/5
360 KM का सफर

दिल्ली से शिमला के बीच 360 किलोमीटर पर इलेक्ट्रिक व्हीकल का ट्रायल किया जा रहा है, जिसके सफल होने के बाद आप अपनी EV कार से हिमाचल की सैर कर सकेंगे. 

 

20 KM पर चार्जिंग स्टेशन

2/5
20 KM पर चार्जिंग स्टेशन

नेशनल हाईवे फॉर इलेक्ट्रिकल व्हीकल (NHEV) द्वारा इसे सफल बनाने के लिए हर 20 किलोमीटर में चार्जिंग स्टेशन भी बनाए जाएंगे, जिससे लोग आसानी से अपनी EV गाड़ियों को चार्ज कर सकेंगे. 

 

सौर ऊर्जा पर आधारित होगा चार्जिंग स्टेशन

3/5
सौर ऊर्जा पर आधारित होगा चार्जिंग स्टेशन

दिल्ली से शिमला के बीच बनाए जाने वाले सभी चार्जिंग स्टेशन शुरुआत में सौर उर्जा पर चलेंगे, जिससे वाहनों को चार्ज करने की लागत बेहद कम होगी. 

 

इन रास्तों पर ट्रायल रहा सफल

4/5
इन रास्तों पर ट्रायल रहा सफल

NHEV द्वारा इससे पहले दिल्ली-आगरा और दिल्ली-जयपुर ई-हाईवे पर इसका ट्रायल किया गया था, जो सफल रहा. 

 

प्रदूषण से निजात

5/5
प्रदूषण से निजात

NHEV की इस पहल से प्रदूषण में कमी आएगी और लोगों का सफर काफी सस्ता भी हो जाएगा.