Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2501972
photoDetails0hindi

Delhi-NCR Weather: बढ़ने वाली है ठंड और 14°C पहुंचने वाला है पारा, जानें दिल्ली-एनसीआर में अगले 6 दिन कैसा रहेगा मौसम

Delhi NCR Weather Update: अक्टूबर का महीना में मौसम की आंखमिचोली जारी है. सुबह-शाम ठंडक और दिन गर्मी का मौसम बना हुआ है. दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में काफी अंतर देखने को मिल रहा है. आइए आपको बताते हैं कि आने वाले दिन में दिल्ली-एनसीआर का मौसम कैसा रहेगा और कब ठंड दस्तक शुरू होगी. 

Delhi-Ncr Weather

1/5
Delhi-Ncr Weather

Delhi-Ncr Weather: दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14-19 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है. दिन में हवा की गति तेज और रात में हवा की गति धीरे होने से धूंध दिखने लगी है. 

 

Delhi-NCR Temperature Today

2/5
Delhi-NCR Temperature Today

Delhi-NCR Temperature Today: बुधवार को दिल्ली के सफदरजंग में अधिकतम तापमान 33 डिग्री, गुरुग्राम में 31 डिग्री, गाजियाबाद में 31 डिग्री, नरेला में 30 डिग्री और नोएडा में 31 डिग्री सेल्सियस तक रहने वाला है.

 

Delhi Weather

3/5
Delhi Weather

Delhi Weather: दिल्ली में अगले तीन दिन यानी की 8 नवंबर तक आसमान साफ रहेगा, लेकिन हवा की गति धीरे होने से धुंध, कोहरा या स्मॉग देखने को मिल सकती है. 

 

Delhi NCR Weather Forecast

4/5
Delhi NCR Weather Forecast

Delhi NCR Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर 6 नवंबर से 11 नवंबर तक आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकेगा. इसके बाद से ही तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकेगी. 

 

Delhi Today AQI

5/5
Delhi Today AQI

Delhi Today AQI: मंगलवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली में एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया. सबसे प्रदूषित स्थान आनंद विहार था जहां एक्यूआई 457 था, उसके बाद जहांगीरपुरी 440 एक्यूआई के साथ दोनों 'गंभीर' श्रेणियों में था. दिल्ली में धुंध की स्थिति के साथ-साथ शांत हवाएं चल रही हैं.