दिल्ली में बूंदाबांदी के कारण और बादल छाए रहने के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार अधिकतम तापमान दो से तीन डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है.
दिल्ली के अधिकतम हिस्सों में बीते सोमवार को सुबह के समय हल्का कोहरा देखने को मिला. इस दौरान अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
वहीं मंगलवार की सुबह पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिल सकता है, जिसके कारण दिल्ली के किसी-किसी इलाकों में बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. इस दौरान दिन के समय हल्के बादलों की आवाजाही जारी रहेगी.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 4 फरवरी मंगलवार और 5 फरवरी बुधवार के दिन गरज और चमक के साथ बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं गुरुवार के दिन आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा.
वहीं शुक्रवार को मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और बादलों का डेरा जारी रहेगा. वहीं शनिवार और रविवार के दिन बादलों की आवाजाही जारी रहेगी.